श्री हनुमान चालीसा लिरिक्स और फैक्ट्स | Gulshan Kumar

Hanuman Chalisa Lyrics In Hindi: 1 जनवरी 1992 में रिलीज़ भजन सम्राट गुलशन कुमार की Hanuman Chalisa Lyrics Hindi और रिव्यु तथा Facts के बारे में। श्रीरामचरितमानस लेखक तुलसीदास जी ने 16वीं सदी अवधी भाषा में हनुमान चालीसा लिखा था। हनुमान चालीसा को लगभग सभी गायको ने गाया हैं लेकिन आज हम हरिहरन (Hariharan) द्वारा गाये गए Shree Hanuman Chalisa Lyrics के बारे में बात करेंगे। जो T-Series द्वारा रिलीज़ किया गया था। यह एकमात्र ऐसा भक्ति गीत हैं जिसको सिर्फ YouTube पर 2 अरब (2 Billion+) से भी ज्यादा बार देखा गया। गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की Production के Album श्री हनुमान चालीसा (हनुमान अष्टक) का एक बेहतरीन भक्ति गीत हैं। इसको सुनते ही दिल मे सुकून सा प्रतीत होता हैं। Shree Hanuman Chalisa Singer की बात करें तो इसमें हरिहरन (Hariharan) जी ने अपनी आवाज से इस भक्ति गीत में अलग ही जादू बिखेरा हैं। इस गीत में सुकून देने वाला संगीत ललित सेन और चंदर जी ने संगीत दिए हैं।

Hanuman-Chalisa-Lyrics-Hindi

Hanuman Chalisa क्या हैं?

हनुमान चालीसा अवधी में लिखी एक काव्यात्मक कृति है।

गोस्वामी तुलसीदास जी ने अवधी में लिखी काव्यात्मक कृति हनुमान चालीसा हैं। जिसमें प्रभु राम के महान भक्त हनुमान के गुणों एवं कार्यों का चालीस चौपाइयों में वर्णन है। यह एक ऐसी काव्यात्मक रचना हैं जिसने तुलसीदास ने पवनपुत्र हनुमान जी की सुंदर स्तुति की गई हैं। 

इसमे बजरंग बली की भावपूर्ण वंदना के साथ प्रभु श्री राम के व्यक्तित्व भी सरल शब्दों में उकेरा गया है। 'चालीसा' शब्द से मतलब यह हैं कि 'चालीस' (40) का है क्योंकि इस रचना में 40 छन्द हैं (परिचय के 2 दोहों को छोड़कर)। हनुमान चालीसा भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्तों द्वारा की जाने वाली प्रार्थना हैं जिसमें 40 लाइनें होती है इसलिए इस प्रार्थना को हनुमान चालीसा कहा जाता है। जिसे बहुत शक्तिशाली माना जाता है।
हनुमान चालीसा के लेखक का श्रेय तुलसीदास को दिया जाता है, जो एक कवि-संत थे, जो 16 वीं शताब्दी सीई में रहते थे। उन्होंने भजन के अंतिम श्लोक में अपने नाम का उल्लेख किया है। हनुमान चालीसा के 39वें श्लोक में कहा गया है कि जो कोई भी हनुमान जी की भक्ति के साथ इसका जप करेगा, उस पर हनुमान की कृपा होगी। 

Hanuman Chalisa Lyrics Download

हनुमान चालीसा के लिरिक्स को डाऊनलोड करने की बात करें तो आप इसे as a Pdf भी सेव कर सकते है। इसका शॉर्टकट बहुत ही आसान हैं। अपने सिस्टम में कीबोर्ड में CTRL+P दबाकर इसे Pdf में Download कर सकते है। हनुमान चालीसा भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्तों द्वारा की जाने वाली प्रार्थना हैं जिसमें 40 लाइनें होती है इसलिए इस प्रार्थना को हनुमान चालीसा कहा जाता है। जिसे बहुत शक्तिशाली माना जाता है। तो आइए पढ़ते हैं Gulshan Kumar Hanuman Chalisa Lyrics को

Hanuman Chalisa Lyrics

Hanuman Chalisa Song Details:

Song: Shree Hanuman Chalisa
Singer: Hariharan
Music: Lalit Sen & Chander
Lyrics: Goswami Tulsidas
Release   1 January 1992
Album: Shree Hanuman Chalisa (Hanuman Ashtak)
Label: T-Series

श्री हनुमान चालीसा लिरिक्स:

हनुमान चालीसा दोहा:
श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि
बरनऊं रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि
बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवन कुमार
बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार

हनुमान चालीसा चौपाई

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुं लोक उजागर
रामदूत अतुलित बल धामा
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा

महाबीर बिक्रम बजरंगी
कुमति निवार सुमति के संगी
कंचन बरन बिराज सुबेसा
कानन कुंडल कुंचित केसा
हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै
कांधे मूंज जनेऊ साजै
संकर सुवन केसरीनंदन
तेज प्रताप महा जग बन्दन

विद्यावान गुनी अति चातुर
राम काज करिबे को आतुर
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया
राम लखन सीता मन बसिया
सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा
बिकट रूप धरि लंक जरावा
भीम रूप धरि असुर संहारे
रामचंद्र के काज संवारे

लाय सजीवन लखन जियाये
श्रीरघुबीर हरषि उर लाये
रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई
तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई
सहस बदन तुम्हरो जस गावैं
अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा
नारद सारद सहित अहीसा

जम कुबेर दिगपाल जहां ते
कबि कोबिद कहि सके कहां ते
तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा
राम मिलाय राज पद दीन्हा
तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना
लंकेस्वर भए सब जग जाना
जुग सहस्र जोजन पर भानू
लील्यो ताहि मधुर फल जानू

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं
जलधि लांघि गये अचरज नाहीं
दुर्गम काज जगत के जेते
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते
राम दुआरे तुम रखवारे
होत न आज्ञा बिनु पैसारे
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डर ना

आपन तेज सम्हारो आपै
तीनों लोक हांक तें कांपै
भूत पिसाच निकट नहिं आवै
महाबीर जब नाम सुनावै
नासै रोग हरै सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत बीरा
संकट तें हनुमान छुड़ावै
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै

सब पर राम तपस्वी राजा
तिन के काज सकल तुम साजा
और मनोरथ जो कोई लावै
सोइ अमित जीवन फल पावै
चारों जुग परताप तुम्हारा
है परसिद्ध जगत उजियारा
साधु संत के तुम रखवारे
असुर निकंदन राम दुलारे

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता
अस बर दीन जानकी माता
राम रसायन तुम्हरे पासा
सदा रहो रघुपति के दासा
तुम्हरे भजन राम को पावै
जनम-जनम के दुख बिसरावै
अन्तकाल रघुबर पुर जाई
जहां जन्म हरि भक्त कहाई

और देवता चित्त न धरई
हनुमत सेइ सर्ब सुख करई
संकट कटै मिटै सब पीरा
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा
जै जै जै हनुमान गोसाईं
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं
जो सत बार पाठ कर कोई
छूटहि बंदि महा सुख होई

जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा
होय सिद्धि साखी गौरीसा
तुलसीदास सदा हरि चेरा
कीजै नाथ हृदय मंह डेरा
कीजै नाथ हृदय मंह डेरा
दोहा
पवन तनय संकट हरन मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुर भूप

थोड़ा गायक के बारे में:

Shree Hanuman Chalisa Lyrics में अपनी आवाज देने वाले गायक हरिहरन हैं। हरिहरन जिनका जन्म केरल के तिरुवनंतपुरम में तमिल परिवार में हुआ था, जो मुख्य रूप से तमिल और हिंदी भाषाओं में गाते हैं।"
हरिहरन एक भारतीय पार्श्वगायक गायक एवं गजल गायक हैं, जिन्होंने हिंदी और तेलगु भाषा में 5000 से भी ज्यादा गाने गाये है। इन्होने अभी तक तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी और भोजपुरी जैसी 10 अलग अलग भाषाओ की फिल्मो में गानें गाये है।
हनुमान चालीसा लिखने वाले गोस्वामी तुलसीदास एक हिंदू कवि-संत, सुधारक और दार्शनिक थे, जो राम के प्रति अपनी भक्ति के लिए प्रसिद्ध थे। कई लोकप्रिय कार्यों के संगीतकार, उन्हें महाकाव्य रामचरितमानस के लेखक के रूप में जाना जाता है, जो स्थानीय अवधी भाषा में रामायण का एक पुनर्लेखन है। तुलसीदास को उनके जीवनकाल में संस्कृत में मूल रामायण के रचयिता वाल्मीकि का अवतार माना जाता था। तुलसीदास अपनी मृत्यु तक वाराणसी शहर में रहे।
(श्रोत: विकिपीडिया)
तो आज के लेख ने हमने जाना Hanuman Chalisa Lyrics Hindi और इससे जुड़े तथ्यों को।

Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post