श्री हनुमान चालीसा लिरिक्स और फैक्ट्स | Gulshan Kumar
byAdmin-
0
Hanuman Chalisa Lyrics In Hindi: 1 जनवरी 1992 में रिलीज़ भजन सम्राट गुलशन कुमार की Hanuman Chalisa Lyrics Hindi और रिव्यु तथा Facts के बारे में। श्रीरामचरितमानस लेखक तुलसीदास जी ने 16वीं सदी अवधी भाषा में हनुमान चालीसा लिखा था। हनुमान चालीसा को लगभग सभी गायको ने गाया हैं लेकिन आज हम हरिहरन (Hariharan) द्वारा गाये गए Shree Hanuman Chalisa Lyrics के बारे में बात करेंगे। जो T-Series द्वारा रिलीज़ किया गया था। यह एकमात्र ऐसा भक्ति गीत हैं जिसको सिर्फ YouTube पर 2 अरब (2 Billion+) से भी ज्यादा बार देखा गया। गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की Production के Album श्री हनुमान चालीसा (हनुमान अष्टक) का एक बेहतरीन भक्ति गीत हैं। इसको सुनते ही दिल मे सुकून सा प्रतीत होता हैं। Shree Hanuman Chalisa Singer की बात करें तो इसमें हरिहरन (Hariharan) जी ने अपनी आवाज से इस भक्ति गीत में अलग ही जादू बिखेरा हैं। इस गीत में सुकून देने वाला संगीत ललित सेन और चंदर जी ने संगीत दिए हैं।
Hanuman Chalisa क्या हैं?
हनुमान चालीसा अवधी में लिखी एक काव्यात्मक कृति है।
गोस्वामी तुलसीदास जी ने अवधी में लिखी काव्यात्मक कृति हनुमान चालीसा हैं। जिसमें प्रभु राम के महान भक्त हनुमान के गुणों एवं कार्यों का चालीस चौपाइयों में वर्णन है। यह एक ऐसी काव्यात्मक रचना हैं जिसने तुलसीदास ने पवनपुत्र हनुमान जी की सुंदर स्तुति की गई हैं।
इसमे बजरंग बली की भावपूर्ण वंदना के साथ प्रभु श्री राम के व्यक्तित्व भी सरल शब्दों में उकेरा गया है। 'चालीसा' शब्द से मतलब यह हैं कि 'चालीस' (40) का है क्योंकि इस रचना में 40 छन्द हैं (परिचय के 2 दोहों को छोड़कर)। हनुमान चालीसा भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्तों द्वारा की जाने वाली प्रार्थना हैं जिसमें 40 लाइनें होती है इसलिए इस प्रार्थना को हनुमान चालीसा कहा जाता है। जिसे बहुत शक्तिशाली माना जाता है।
हनुमान चालीसा के लेखक का श्रेय तुलसीदास को दिया जाता है, जो एक कवि-संत थे, जो 16 वीं शताब्दी सीई में रहते थे। उन्होंने भजन के अंतिम श्लोक में अपने नाम का उल्लेख किया है। हनुमान चालीसा के 39वें श्लोक में कहा गया है कि जो कोई भी हनुमान जी की भक्ति के साथ इसका जप करेगा, उस पर हनुमान की कृपा होगी।
Hanuman Chalisa Lyrics Download
हनुमान चालीसा के लिरिक्स को डाऊनलोड करने की बात करें तो आप इसे as a Pdf भी सेव कर सकते है। इसका शॉर्टकट बहुत ही आसान हैं। अपने सिस्टम में कीबोर्ड में CTRL+P दबाकर इसे Pdf में Download कर सकते है। हनुमान चालीसा भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्तों द्वारा की जाने वाली प्रार्थना हैं जिसमें 40 लाइनें होती है इसलिए इस प्रार्थना को हनुमान चालीसा कहा जाता है। जिसे बहुत शक्तिशाली माना जाता है। तो आइए पढ़ते हैं Gulshan Kumar Hanuman Chalisa Lyrics को
Shree Hanuman Chalisa Lyrics में अपनी आवाज देने वाले गायक हरिहरन हैं। हरिहरन जिनका जन्म केरल के तिरुवनंतपुरम में तमिल परिवार में हुआ था, जो मुख्य रूप से तमिल और हिंदी भाषाओं में गाते हैं।"
हरिहरन एक भारतीय पार्श्वगायक गायक एवं गजल गायक हैं, जिन्होंने हिंदी और तेलगु भाषा में 5000 से भी ज्यादा गाने गाये है। इन्होने अभी तक तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी और भोजपुरी जैसी 10 अलग अलग भाषाओ की फिल्मो में गानें गाये है।
हनुमान चालीसा लिखने वाले गोस्वामी तुलसीदास एक हिंदू कवि-संत, सुधारक और दार्शनिक थे, जो राम के प्रति अपनी भक्ति के लिए प्रसिद्ध थे। कई लोकप्रिय कार्यों के संगीतकार, उन्हें महाकाव्य रामचरितमानस के लेखक के रूप में जाना जाता है, जो स्थानीय अवधी भाषा में रामायण का एक पुनर्लेखन है। तुलसीदास को उनके जीवनकाल में संस्कृत में मूल रामायण के रचयिता वाल्मीकि का अवतार माना जाता था। तुलसीदास अपनी मृत्यु तक वाराणसी शहर में रहे।
(श्रोत: विकिपीडिया)
तो आज के लेख ने हमने जाना Hanuman Chalisa Lyrics Hindi और इससे जुड़े तथ्यों को।