नैनो की जो बात नैना जाने हैं Lyrics और Review | Altaaf Syyed

आज हम बात करेंगे नैनो की तो बात नैना जाने है गाने के बोल की। नैनो की जो बात नैना जाने हैं Song को अख्तर नफ़े में लिखा हैं तथा इसमें संगीत चंद्र सूर्य ने दिए हैं।

इस Song के गायक अल्ताफ सय्यद हैं। Naino Ki Jo Baat Female Version ने Song Lovers के दिलों को जीत लिया। Original Track आने के 2 साल बाद इस गाने को Female Version में गाया गया।

Naino Ki To Baat Female Singer Prateeksha Shrivastava ने इस गीत को बख़ूबी गाया हैं। इस गीत को इस प्रकार गाया गया कि Songs Lovers के दिलो पर छा गया तथा यह YouTube पर बहुत प्रसिद्ध हुआ। इस गीत में जिस प्रकार अल्ताफ सय्यद ने मेहनत किया Same वैसा ही प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने भी किया हैं। यह गीत को सुनते ही पता चलता है। इस Song के Official वीडियो में Cast Altaaf Sayyed और Shubhra Ghosh जी ने  किया हैं।

Naino_Ki_Jo_Baat_Naina_Jaane_Hai_Lyrics
Naino Ki To Baat Lyrics

Naino Ki To Baat Review Hindi:

इस गीत को बनाने में लेखक ने बहुत ही बारीकी से शब्दों का चुनाव किया। गाने में आये शब्द को बखूबी अच्छे से मेहनत से लिखा गया इसमे तो कोई शक की बात नहीं। इस गीत को उस मुताबिक सफलता भी प्राप्त किया। 

Youtube पर इसके Unofficial Video को 341M+ Views हैं। इस गाने के Official Video की बात करे तो यह गाना आने के 2 साल बाद Release किया गया। इस गीत की Popularity की बात करे तो इस Song के Release होने के 2 साल बाद 2018 में इसे प्रसिद्धि प्राप्त हुई क्योंकि यह Song के Rights पहले iTunes के पास थे लेकिन अब यह YouTube पर उपलब्ध हैं।

यह एक Evergreen Romantic Love Song हैं। इस गाने के मिजाज की बात करे तो Romantic Love वाला मिजाज हैं जो अपने प्यार का इज़हार दर्शाया जाता हैं।गाने में बहुत मेहनत की गई है क्योंकि ये एक breathless song है।

Naino Ki Jo Baat Lyrics In Hindi

Song Details:

Song: Tu Mera Hai Sanam
Singer: Altaaf Sayyed
Music: Chnadra Surya
Lyrics: Akhtar Nafe
Release:        22 July 2016
Album: Hum Deewane Hai Aapke
Lable: Affection Music Records India

नैनो की तो बात नैना जाने हैं लिरिक्स Male Version

नैनो की तो बात नैना जाने हैं
सपनो के रास्ते तो रैना जाने है (×2)

दिल की बातें धड़कन जाने है,
जिसपे गुजरी वो तन जाने है।
हम दीवाने हो गए है आपके,
हम तो बस इतना जाने है।

तू मेरा है सनम
तु ही मेरा हम दम,
तेरे संग जीना अब सातो जनम (×2)

नजरे ये आपकी
करने लगी होशियारियाँ,
कहीं कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां(×2)

हुस्न की बात तो हुस्न ही जाने है,
रूप के नाज तो रूप ही जाने है।
सही गलत तो दर्पण जाने है,
जिसपे गुजरी वो तन जाने है।
हम दीवाने हो गए है आपके,
हम तो बस इतना जाने है।

तू मेरा है सनम
तू ही मेरा हमदम,
तेरे संग जीना अब सातों जनम (×2)

सूखे पत्तों की तरह
थी मेरी ये ज़िन्दगी,
ओंस की बूंदों के जैसे
जबसे मुझपे तु गिरी (×2)

रूह की बात तो सांस ही जाने है,
होठों की ख्वाहिशे प्यास ही जाने है
क्यों जोगी हो जोगन जाने है,
जिसपे गुजरी वो तन जाने है।

हम दीवाने हो गये है आपके,
हम तो बस इतना जाने है।
तु मेरा है सनम
तु ही मेरा हमदम,
तेरे संग जीना अब सातों जनम (×2)

Naino Ki To Baat Naina Jaane Hai Lyrics Female Version

Song: Naino Ki To Baat Naina Jaane Hai
Singer: Prateeksha Shrivastava
Music: Chnadra Surya
Lyrics: Akhtar Nafe
Release:        23 February 2018
Album: Hum Deewane Hai Aapke
Lable: Affection Music Records India

नैनो की तो बात नैना जाने है
सपनो के राज तो रैना जाने है
नैनो की तो बात नैना जाने है
सपनो के राज तो रैना जाने है

दिल की ये बातें धड़कन जाने है
जिसपे गुजरे वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है

तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातो जनम

नज़रें ये आपकी
करने लगी होसियारियां
कही कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां

नज़रें ये आपकी
करने लगी होसियारियां
कही कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां

हुस्न की तो बात हुस्न ही जाने है
रूप की राज तो रूप ही जाने है
सही गलत तो दर्पण जाने है
जिसपे गुजरे वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है

तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातो जनम

कतरा कतरा मुझमें तू
दरिया सा बनने लगा
सांसो के चलने का तू
जरिया सा बनने लगा

कतरा कतरा मुझमें तू
दरिया सा बनने लगा
सांसो के चलने का तू
जरिया सा बनने लगा

बिरहा की आग तो तरपन ही जाने है
नैना क्यूँ बरसे सावन जाने है
क्यूँ जोगी हो जोगन जाने है
जिसपे गुजरी वो तन जाने है
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने है

तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातो जनम
तू मेरा है सनम तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातो जनम

थोड़ा गायक और गायिका के बारे में:

Altaaf Sayyed Biography In Hindi

अल्ताफ़ सय्यद का जन्म महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर बीड में 12 दिसंबर 1982 को एक छोटे से परिवार में हुआ। Altaaf Sayyed को संगीत का शौक बचपन से था उन्होंने संगीत अपने उस्ताद सरफराज खान से सीखा था।
Altaaf Sayyed एक भारतीय गायक, पार्श्व गायक, संगीतकार और संगीत निर्देशक हैं जो बॉलीवुड फिल्म उद्योग में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। वह अफेक्शन म्यूजिक रिकॉर्ड्स इंडिया (पी) लिमिटेड और ज़ी म्यूजिक कंपनी से जुड़े हुए हैं।
अल्ताफ़ सय्यद ने बहुत से एल्बम Release किये जैसे: बॉलीवुड में बहुत से फिल्मो के काम के लिए जाने जाते हैं जैसे: Tere Sang(2016), Ehsaas(2015) और Karma Café Lounge(2012) उन्होंने बहुत से बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया हैं जैसे: Dosti Ke Side Effectss(2019), Ishq Ne Krazy Kiya Re(2016), और Babuji Ek Ticket Bambai(2016)
Altaaf Sayyed को असली पहचान Hum Deewane Hai Aapke Album से ही मिली। इस एल्बम के गीत तू मेरा है सनम गाने के प्रसिद्ध होने के बाद Altaaf Sayyed को एक अलग पहचान मिली।

Author

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post