इस लेख में हम बात करेंगे महेंद्र सिंह धोनी के जीवनी पर बनी फ़िल्म M.S Dhoni - The Untold Story के Song Phir Kabhi Lyrics और Review
इस गीत में अरिजीत सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी हैं तथा इसके संगीत को भारतीय गायक और संगीतकार अमाल मलिक जी ने दिए हैं। इस गाने के बोल (Lyrics) को भारतीय मशहूर गीत लेखक मनोज मुंतशिर जी ने लिखें हैं।
इस गीत में अदाकारी सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पटानी ने किए हैं। आइये इस गाने की समीक्षा करते हैं।
Phir Kabhi Lyrics & Review |
Phir Kabhi Song Review:
सबसे पहले बात करते है इसके संगीत की जिसको अमाल मलिक ने कंपोज़ किये हैं। इसकी संगीत काफी हल्की और धीमी हैं। अमाल जी के Music और Arijit Singh की मधुर आवाज इस गाने को Mood Swing Song और Mental Healing वाला बनाता हैं। Dil pe taras aa raha hai lyrics से पहले कुछ गीत के बारे में जाने
लेखक मनोज मुंतशिर जी ने इसके बोल को काफी बेहतरीन ढंग से लिखा हैं। Lyrics Tujhme Khoya Rahun Main Mujhe Khoyi Rahe Tu Khud Ko Dhundh Lenge Phir Kabhi इसके भावार्थ ये हैं कि अपने साथी के साथ बस यूं ही प्यार का इज़हार और अपने साथी के साथ ये हसीं पल बिताते रहें। क्योंकि ये पल दोबारा देखने को मिले या नहीं।
यह एक Soft Love Song हैं। वीडियो की बात करें तो इसमे अदाकारी सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पटानी की जोड़ी इस गाने में चार चांद लगाने का काम करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत जो कि धोनी के किरदार में नजर आते हैं खुले में अपनी पहचान छुपा कर अपने प्यार के साथ हसीन पल व्यतीत करते हैं। आइये अब पढ़ते है इसके खूबसूरत गीत Tujhme Khoya Rahu Main Song Lyrics को
आपको ये भी पसंद आएंगे:
Phir Kabhi Lyrics In Hindi | Arijit Singh
Song Details:
Song – Phir Kabhi
Music – Amaal Malik
Lyrics – Manoj Muntashir
StarCast – Sushant Singh Rajput & Disha Patani
Movie – M.S Dhoni-The Untold Story
Release On – 5 November 2016
Label – T-Series
फिर कभी लिरिक्स:
ये लम्हा जो ठहरा हैमेरा है ये तेरा है ये लम्हा मैं जी लूं ज़रा
तुझमें खोया रहूँ मैं मुझ में खोयी रहे तूखुद को ढूंढ लेंगे फिर कभी
तुझसे मिलता रहूँ मैंमुझसे मिलती रहे तूख़ुद से हम मिलेंगे फिर कभीहाँ फिर कभी..
ये लम्हा जो ठहरा है
मेरा है ये तेरा है
ये लम्हा मैं जी लूं ज़रा
तुझमें खोया रहूँ मैं
क्यूँ बेवजह गुनगुनाएंक्यूँ बेवजह मुस्कुराएंपलकें चमकने लगी हैअब ख्वाब कैसे छुपायें
बहकी सी बातें कर लेंहंस हंस के आँखें भर लेंये बेहोशियाँ फिर कहाँ
तुझमें खोया रहूँ मैंमुझमें खोयी रहे तूख़ुद दो ढूंढ लेंगे फिर कभी
तुझसे मिलता रहूँ मैंमुझसे मिलती रहे तूख़ुद से हम मिलेंगे फिर कभीहाँ फिर कभी..
दिल पे तरस आ रहा हैपागल कहीं हो ना जाएँवो भी मैं सुनने लगा हूँजो तुम कभी कह ना पाए
ये सुबह फिर आएगीये शामें फिर आएंगीये नजदीकियां फिर कहाँ
तुझमें खोया रहूँ मैंमुझमें खोयी रहे तूख़ुद दो ढूंढ लेंगे फिर कभी
तुझसे मिलता रहूँ मैंमुझसे मिलती रहे तूख़ुद से हम मिलेंगे फिर कभीहाँ... फिर कभी
थोड़ा फ़िल्म के बारे में:
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फ़िल्म M.S Dhoni - The Untold Story भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी ये बायोपिक फ़िल्म हैं। इस फ़िल्म में सभी गाने बहुत अच्छे हैं। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार सुशांत सिंह राजपूत, कियारा अडवाणी और दिशा पटानी हैं। इस फ़िल्म के कहानी की बात करे तो इसमें महेंद्र सिंह धोनी के सच्ची घटना से प्रेरित हैं। इस फ़िल्म में ये दिखाया गया हैं कि महेंद्र सिंह धोनी को एक सफल क्रिकेटर से लेकर भारतीय क्रिकट टीम के कैप्टन तक का सफर कैसे तय किया तथा किन किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ज़िन्दगी में कितने उतार चढ़ाव झेले तथा यह फ़िल्म एक प्रेरणा भी हैं उनलोगों के लिए जो अपने अंदर के हुनर को पहचानना तथा आगे बढ़ना।
फ़िल्म में एक्टिंग की बात करें तो इसमे सुशांत सिंह राजपूत जो हमारे बीच नहीं रहे उनकी उन्होंने बखूबी अपनी अदाकारी दिख कर इस फ़िल्म को एक सफल फ़िल्म बनाने का काम किया। इस फ़िल्म में लोगों ने बहुत पसंद किया, तथा इस फ़िल्म को अच्छी कामयाबी मिली। यह फ़िल्म 2016 में आयी थी। इस फ़िल्म का Song Kaun Tujhe Yun Pyar Karega सबसे कामयाब गीत हैं।