सच हैं प्यार लफ़्ज़ों में कहां Lyrics और Review | Hayat and Murat Serial

आज के पोस्ट में हम बात करेंगे एक Turkish Serial के उर्दू Dubbed Pyaar Lafzon Me Kahan Serial के Song Sach Hai Pyar Lafzon Me Kahan Lyrics & Review के बारे में।

Pyar-lafzon-me-kahan-lyrics-in-hindi
Pyar Lafzon Mein Kahan Lyrics

Aşk Laftan Anlamaz का पाकिस्तान में Urdu में Dubbed किया गया जिसका नाम रखा गया Pyaar Lafzon Me Kahan जिसका मतलब हम समझ सकते है कि प्यार शब्दो को नहीं समझता। यह 110 Episodes में बनाया गया जो 30-40 मिनट का हैं। इस सीरियल को पाकिस्तानी Tv Channel Leo Television Network (LTV) पर प्रसारित किया गया। Tu Hi Hai Mera Junoon Lyrics

प्यार लफ़्ज़ों ने कहां उर्दू डब को पाकिस्तानी लोगों के साथ साथ भारतीयों को भी बहुत पसंद आया तथा इसे यूट्यूब पर बहुत सारा प्यार मिला। Urdu भाषा बोलने में तो हिन्दी से हूबहू मिलता जुलता हैं इसलिए इसे भारतीयों को समझने में थोड़ा सा भी दिक्कत नहीं हुआ जिससे यह सीरियल को दोनों तरफ का प्यार मिला। Hayat and Murat

Pyaar Lafzon Mein Kahan Song Review

Pyar Lafzon Mein Kahan Singer Name Hasan Tariq और Maham Rehman हैं। इस गाने के Lyrics भी हसन तारिक़ ने लिखें हैं। इस गीत में Music Zen Butt ने दिए है। 
गाने की मिजाज की बात करे तो यह एक Romantic Love Song हैं। मेरी जान मैंने तुझे ही रब से है मांगा
तेरी जुदाई सह ना पाउ तू है मेरे जीने की वजह इस गाने में अपने लफ़्ज़ों को बयां करके प्यार जताया जाता हैं। गाने में हयात और मुरात की जोड़ी बहुत खूबसूरत लगती हैं।  यह गाना सीरियल के शुरुआती एपिसोड का ही हैं।
गाने के वीडियो में हयात और मुरात एक दूसरे के साथ कुछ हसीं पल बिताते है।

Pyaar Lafzon Mein Kahan Song Lyrics

Song Details:
Song: Pyaar Lafzon Mein Kahan
Singer's Hasan Tariq & Maham Rehman
Music Zen Butt
Lyrics:
Tariq Hasan
Release:  2016
Album: Pyaar Lafzon Mein Kahan

प्यार लफ़्ज़ों में कहां लिरिक्स

तू ही है मेरा जुनून,
तू ही है मेरा सुकुन,
तू है मेरे मन की जुस्तजू

कसमें वादे तेरे,
सारे संग हैं मेरे,
तू है मेरे दिल की आरज़ू

मेरी जान मैंने तुझे ही
रब से है मांगा,
तेरी जुदाई सह न पाऊं
तू है मेरे जीने की वजह

तू ही है मेरा सहारा,
तेरे बिन अब रह ना पाऊं,
तू है मेरे जीने की वजह..
सच है प्यार लफ्जों में कहाँ

तू ही है मेरा जुनून,
तू ही है मेरा सुकुन,
तू है मेरे मन की जुस्तजू

कसमें वादे तेरे,
सारे संग हैं मेरे,
तू है मेरे दिल की आरज़ू

मेरी जान में तुझे ही
रब से है मांगा
तेरी जुदाई सह न पाऊं
तू है मेरे जीने की वजह

तू ही है मेरा सहारा,
तेरे बिन अब रह ना पाऊं,
तू है मेरे जीने की वजह..
सच है प्यार लफ्जों में कहाँ

यादों में तू है,
तू है मेरी सांसों में,
सपनो में तू है,
तू है मेरी बातों में,

आँखों में तू है,
तू है मेरे ख़्वाबों में,
तू मेरे दिल के सवालों के
जवाबो में..

यादों में तू है,
तू है मेरी सांसों में,
सपनो में तू है,
तू है मेरी बातों में,

आँखों में तू है,
तू है मेरे ख़्वाबों में,
तू मेरे दिल के सवालों के
जवाबो में..

सच है प्यार लफ्जों में कहां
सच है प्यार लफ्जों में कहां
सच है प्यार लफ्जों में कहां
सच है प्यार लफ्जों में कहां

थोड़ा सीरियल के बारे में:

Aşk Laftan Anlamaz (प्यार शब्दों को नहीं समझता हैं) 31 एपिसोड का एक सीरियल Love Romantic Comedy TV सीरियल हैं। दरअसल यह एक तुर्किश सीरियल हैं लेकिन इस सीरियल की प्रसिद्धि को देखते हुए इसे बहुत से देशो में अलग अलग भाषा मे Dubbed करके चलाया गया जो लोगों को बेहद पसंद आया। यह सीरियल Turkish TV Channel Show पर 15 June 2016 से 19 February 2017 तक चला। इसका एक ही सीज़न अभी तक बना हैं क्योंकि एक ही सीजन में इसकी पूरी कहानी को The End कर दिया गया था इसलिए दूसरा कोई सीजन नहीं आया।
प्यार लफ़्ज़ों में कहां एक Romantic Love और Comedy ड्रामा हैं। इस सीरियल से प्रसिद्ध हुए हयात और मुरात की जोड़ी के दुनियाभर में प्रसंशक मौजूद हैं।
अगर इस सीरियल को short में बताने की कोशिश करूँ तो यह कह सकते है कि इस सीरियल में हयात होती है जिसका किरदार Hande Ercel ने निभाया हैं और मुरात जिसको Deniz Burak ने किरदार निभाया हैं। 
मुरात Sarte कंपनी का मालिक होता है और हयात नौकरी ढूंढने Sarte आती है लेकिन Same उसी दिन संजोग से Sona Pektas की जॉब हयात गलती से उसके हाथ लग जाती हैं 
मुरात को हयात पसन्द आ जाती हैं लेकिन दोनों में शुरू शुरू में बहुत तकरार चलती हैं। बाद में दोनों में प्यार गहरा हो जाता है। फिर कहानी में ट्विस्ट पे ट्विस्ट आता रहता है।

Author

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post