इस लेख में हम एक ऐसे लोक गीत के बारे में बात करेंगे जो अपने आप मे अलग पहचान रखता है। आज हम बात करेंगे Yaara O Yaara Teri Adaon Ne Maara Lyrics & Facts के बारे में । इस गीत के बोल (Lyrics) को देवेंद्र देव (Devender Dev) जी ने लिखें हैं तथा इसमें संगीत (Music) देने का काम भी देवेंद्र देव जी ने ही किये हैं। yara o yara teri adaon ne mara singer name देवी इस गाने में आवाज देने वाली लोकगीतों की मशहूर गायिका देवी जी ने अपनी मधुर स्वर से इस गाने को नवाज़ा हैं। यारो ओ यारा देवी जी का गाना में से एक गीत हैं। इस गाने के रिलीज़ की बात करें तो यह 2012 के आस पास किया गया था। यह गीत देवी जी द्वारा गाये गए एक एलबम जिसका नाम यारा (Yara) है उसी का एक गीत हैं। आइये पढ़ते हैं इस गाने स जुड़ी कुछ अनसुनी Facts
|
Yara O Yara Song Lyrics and Facts |
देवी जी का एक एल्बम का एक गाना 'पिया गईले कलकतवा ए सजनी' (Piya Gayele Calkatwa) ने जमकर दर्शकों के दिलों पर राज किया। यह एक विरह गीत था। हालांकि इस एल्बम के दूसरे गाने, 'कुएं का ठंडा पानी' 'परवल बेचे जाईब भागलपुर' 'ओ गोरी चोरी-चोरी' 'परदेसिया- परदेसिया' 'पिया बंसिया बजावे आधी रतिया' 'दिल तुझे पुकारे आजा' 'अंगुरी में डसले बिया नगिनिया' ने भी जमकर धमाल मचाया।
ये भी पढ़े:
Yara O Yara Song Review:
यह एक Love Song हैं। इस गीत में संगीत बहुत ही अच्छा है। गाने की मिजाज की बात करें तो यह एक लव सांग हैं लेकिन इसको सुनने में ऐसा प्रतीत होगा जैसे ये एक सैड सांग हैं। इस गाने के बोल की बात करें तो यह हिंदी की तरह हैं लेकिन इसका प्रसिद्धि ज्यादातर भोजपुरी सुनने वालों में मिलती है। चूंकि देवी जी बिहार की लोकगीतों की गायिका है इसलिए इसके गानों को बिहार में ज्यादातर पसंद किया जाता है।
गाने की वीडियो की बात करें तो इसको गाने रिलीज़ होने के बहुत बाद बनाया गया। वीडियो का जो चित्रांकन हैं वह गाने के बोल के हिसाब से बिल्कुल नही बैठता हैं। गाने के जो भाव हैं वो वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित नहीं होता हैं। यह गीत है तो वैसे एक Love Song लेकिन वीडियो में ऐसा कुछ भी महसूस नहीं होता हैं। वीडियो को और बेहतर बनाया जा सकता था लेकिन बना नहीं। आइये अब पढ़ते है देवी जी के गानों के बोल यार ओ यारा तेरी अदाओं ने मारा।
ये भी पढ़े:
Yara O Yara Teri adaon Ne Mara Lyrics
Song Details:
Song: |
Yara O Yara Teri Adaon Ne Mara |
Singer |
Devi |
Music |
Devendra Dev |
Lyrics: |
Devendra |
Release: |
2012 |
Album |
Yaara |
Label: |
Chanda Cassette |
यारा ओ यारा गाने के बोल देवी:
यारा ओ यारा तेरी अदाओ ने मारा
यारा ओ यारा तेरी अदाओ ने मारा
बिन तेरे हम कैसे रहे
बिन तेरे हम कैसे रहे
जीना हैं मुश्किल हमारा
यारा ओ यारा तेरी अदाओ ने मारा
यारा ओ यारा तेरी अदाओ ने मारा
अब तो तेरे बिना एक पल भी कटता नहीं
मैं खाने में भी जाम चलता नहीं
अब तो तेरे बिना एक पल भी कटता नहीं
मैं खाने में भी जाम चलता नहीं
जाम चलता नहीं !
यारा ओ यारा महकी फिजाओ ने मारा
यारा ओ यारा महकी फिजाओ ने मारा
बिन तेरे हम कैसे रहे
बिन तेरे हम कैसे रहे
जीना हैं मुश्किल हमारा
यारा ओ यारा तेरी अदाओ ने मारा
यारा ओ यारा तेरी अदाओ ने मारा
हद से बढ़ने लगी दिल की बेचैनियाँ
ऐसे में सनम तुम हो जाने कहाँ
हद से बढ़ने लगी दिल की बेचैनियाँ
ऐसे में सनम तुम हो जाने कहाँ
तुम हो जाने कहाँ !
यारा वो यारा तेरी वफाओ ने मारा
यारा वो यारा तेरी वफाओ ने मारा
बिन तेरे हम कैसे रहे
बिन तेरे हम कैसे रहे
जीना हैं मुश्किल हमारा
यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा
यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा
किससे अब हम करे अपने दिल की सदा
दिखता ही नहीं कोई मेरे यहाँ
किससे अब हम करे अपने दिल की सदा
दिखता ही नहीं कोई मेरे यहाँ
कोई मेरे यहाँ !
यारा वो यारा तेरी निगाहों ने मारा
यारा वो यारा तेरी निगाहों ने मारा
बिन तेरे हम कैसे रहे
बिन तेरे हम कैसे रहे
जीना हैं मुश्किल हमारा
यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा
यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा
बिन तेरे हम कैसे रहे
बिन तेरे हम कैसे रहे
जीना हैं मुश्किल हमारा
यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा
यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा
यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा
भोजपुरी गायिका देवी जी के बारे में
इस गीत में आवाज देने वाली भारत की एक जानी मानी गायिका देवी हैं। भोजपुरी गायक देवी का जन्म बिहार राज्य के छपरा में हुआ था । इनके जन्म के बारे में ऐसा कहा जाता है कि भोजपुरी गायक देवी का जन्म 10 अप्रैल को हुआ था।
जब देवी का जन्म हुआ तब चैत्र रामनवमी का दिन था इसलिए इनके माता-पिता ने इनका नाम देवी रखा था । भोजपुरी गायिका देवी एक बेहतरीन गायिका है जिनको भोजपुरी गानों के लिए जाना जाता है ।
भोजपुरी गायिका देवी ने अपनी मेहनत और लगन से गायिका बनके सभी लोगों का दिल जीता है । आज उनकी आवाज सुनने के लिए सभी लोग बेचैन रहते हैं । उन्होंने बिहार के सभी लोगों का दिल जीत लिया है । जब वह मंच पर भोजपुरी गीत गाती हैं तब उनके गीतों को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और उनके गीतों को सुनकर आनंद प्राप्त करते हैं ।
जब भोजपुरी गायिका देवी ने अपने पिता से एक गायक कलाकार बनने के लिए कहा तब उनके पिता ने उनकी बात को स्वीकार कर लिया था और वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ संगीत भी सीखने के लिए रुचि लेने लगी थी ।जब उनकी रूचि संगीत में दिखी तब उनके माता-पिता ने भोजपुरी गायक देवी को संगीत की शिक्षा दिलाने के लिए छपरा के एक संगीत स्कूल में भर्ती करा दिया था । जहां से वह संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही थी ।
भोजपुरी गायिका देवी छपरा की रहने वाली हैं । उनको भोजपुरी भाषा में गीत गाना बहुत ही पसंद था । बचपन से ही संगीत की ओर उनकी रुचि थी इसलिए उन्होंने संगीत की दुनिया में जाने का फैसला किया था । भोजपुरी गायक देवी आज कई गीत गा चुकी हैं जिन गीतों को सुनने के बाद कई लोगों ने देवी की प्रशंसा की है ।
लोकगीतों के जरिए भोजपुरी भाषा को कई हुनरबाज सिंगर मिले, इनमें से एक सुपरस्टार सिंगर हैं देवी (Bhojpuri Singer Devi)। 50 से ज्यादा एल्बम गा चुकीं देवी के गाने आज भी हर समारोह की जान बनते हैं। यूं तो देवी सालों से इंडस्ट्री में अपना योगदान दे रही हैं लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि वो कौन सा गाना था, जिसने देवी को भोजपुरी का सुपरस्टार बना दिया।
बिहार का गौरव कही जाने वाली 'देवी' का जन्म छपरा जिला में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा और संगीत की शिक्षा छपरा से ही पूरी की है। देवी को उनके शालीन गानों के लिए जाना जाता है।
देवी के करियर ने रफ्तार तब पकड़ी जब 'बावरिया' (Bhojpuri Album Bawariya) नाम से देवी का एक एल्बम चंदा कैसेट्स ने रिलीज किया। इस एल्बम में कुल 8 गाने थे। एल्बम ने रिलीज के साथ ही यूपी- बिहार में धमाल मचा दिया। इस एल्बम के सारे गाने एक के बाद एक दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए।
More Songs From Singer Devi: