तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली Song Lyrics & Facts | Javed Ali

इस लेख में हम बात करेंगे 2021 कि चर्चित फिल्म पुष्पा के सुपरहिट सांग Javed Ali Srivalli Lyrics और Review तथा इस गाने से जुड़े कुछ Facts के बारे में।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा के गीत 'श्रीवल्ली' गाने को आपने सुना तो खूब होगा लेकिन इसके बोल यानी लिरिक्स (Srivalli Lyrics) पर कभी गौर किया है। आइए पुष्पा के श्रीवल्ली गाने (Srivalli Lyrics) के बोल और मतलब से आपको रूबरू करवाएं
Pushpa एक साउथ इंडियन फ़िल्म हैं जिसका Hindi Version ने लोगों के बीच मे अलग ही क्रेज बना दिया। Srivalli Song के writer की बात करें तो श्रीवल्ली गाने के बोल (Lyrics) को राकिब आलम (Raqueeb Alam) ने लिखें हैं। इस गाने के संगीत को देवी श्री प्रसाद (Devi Shri Prasad) ने Compose किया हैं तथा इसके गायक की बात करें तो तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में सिड श्रीराम ने गाये हैं और Srivalli Hindi Song Singer Javed Ali हैं। इसमे मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका हैं।
Srivalli-Song-Lyrics-In-Hindi
Srivalli Song

ये गाने के शब्द 'श्रीवल्‍ली' सॉन्‍ग के असली सिंगर सिड श्रीराम हैं। उन्‍होंने ही इस गाने को तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्‍नड़ भाषा में गाया है। लेकिन हिंदी में जावेद अली ने गाया है। जब इस गाने को बनाया जा रहा था तो मेकर्स ने सोचा था कि हिंदी लिरिक्‍स में ‘श्रीवल्‍ली’ की जगह ‘श्रीदेवी’ शब्‍द रखा था, लेकिन श्रीदेवी शब्द  रखने से गाने के भाव में बहुत अंतर हो जाता तथा लोगों के दिमाग मे श्रीदेवी सुन के किसी और छवि बन जाती इसलिए ‘श्रीवल्‍ली’ ही रखा गया जो कि पुष्पा मूवी की मुख्य अदाकारा हैं। और ये गाना सुपरहिट साबित हुआ। आइये इस गाने की समीक्षा पढ़ते हैं।

ये भी पढ़े:

Pushpa: The Rise के बारे में

अल्लू अर्जुन ने फिल्म में 'पुष्पा' किरदार को निभाया। फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में होने वाली लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है। फिल्ममेकर्स ने फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज करने का फैसला लिया। 'पुष्पा' के एक निर्माता वाई रविशंकर ने इंटरव्यू में बताया कि 'पुष्पा' की कहानी बहुत लंबी है और ढाई घंटे में इसे पूरा सुनाना मुश्किल है। ऐसे में निर्देशक व कलाकारों ने सोचा कि वह फिल्म को दो भागों में रिलीज करेंगे। बताया तो ये भी जा रहा है कि 'पुष्पा' के दूसरे पार्ट पर तैयारियां शुरू हो चुकी है और 10 प्रतिशत तक काम भी पूरा हो चुका है।
फिल्म पुष्पाः द राइज की मेल लीड अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार को पहली बार 2004 में आर्या के साथ एक अच्छी हिट मिली थीे। फिर दोनों की जोड़ी ने 2009 में दर्शकों को आर्या 2 से एंटरटेन किया। लगभग 12 वर्षों बाद यह तीसरी बार है, जब दोनों की जोड़ी ने फिल्म पुष्पा में एक साथ काम किया है

Srivalli Song Review In Hindi

यह एक प्यार भरा गीत हैं। इसमे श्रीवल्ली रश्मिका को दर्शाया गया हैं तथा गाने के भाव श्रीवल्ली की तारीफ के हैं। इसने आलू अर्जुन पुष्पा के किरदार में श्रीवल्ली स प्यार का दीवाना बना दिखता हैं। यह गीत पुष्पा के दीवानेपन को दर्शाता हैं तथा अल्लू अर्जुन अपनी दीवानगी में मजनू की तरह डांस करते हैं।
अल्लू अर्जुन का यह स्टेप इंटरनेट पर सुर्खियों में रहा तथा लोगों ने अल्लू अर्जुन के स्टेप को रील्स के माध्यम से बहुत वीडियो बनाये। अल्लू अर्जुन की ये डांस स्टेप की वजह से लोगों में इसका प्रचलन बढ़ा तथा इस गीत को सफलता प्राप्त किया।
गाने की मिजाज की बात करें तो यह एक प्रेम भरा गीत हैं।
श्रीवल्ली गाने को सिड श्रीराम ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से गाया हैं संगीत तेलुगु गीत का ही हैं बस गाने के बोल को हिन्दी मे गाया गया हैं। Javed अली ने भी इस गीत को बखुबी गाया हैं। गाने के भाव खुशमिजाजी वाले हैं।
Srivalli Song Meaning तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली का मतलब श्रीवल्ली जो मुख्य अदाकारा हैं उसकी तारीफ में गाने के बोल हैं। इसमें आपने 'अशरफी' शब्द कई बार सुना होगा, अगर आप इसका मतलब नहीं जानते तो बता दें 'अशरफी' का अर्थ होता है सोने का सिक्का। आइये पढ़ते हैं श्रीवल्ली गीत लिरिक्स को

Srivalli Song Lyrics Hindi | Pushpa: The Rise

Song Details:
गीत – श्रीवल्ली
गायक – जावेद अली
लेखक – राकिब आलम
संगीत – देवी श्री प्रसाद
अदाकारी – अल्लू अर्जुन और रश्मिका
फ़िल्म – पुष्पा: द राइज
रिलीज – 2021

श्रीवल्ली गीत के बोल हिन्दी में:

नज़रें मिलते ही नज़रों से
नज़रों को चुराये
कैसी ये हया तेरी
जो तू पलकों को झुकाये

रब जो पोशीदा है
उसको निहारे तू
और जो गरवीदा है
उसको टाले तू

तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
नैना मदक बर्फी
तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
बातें करे दो हरफी

हमम सारा ज़माना
है मेरे पीछे
पर ये दीवाना
है तेरे पीछे

सर ये झुकने ना दूँ
दुनिया के आगे
पर तेरी पायल देखु
कर के सर निचे

ना तमन्ना हीरा पन्ना
मुझको है बस तेरा बनना
एक झलक तेरी आंखों में
ख्वाब सजा जाये

तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
नैना मदक बर्फी
तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
बातें करे दो हरफी

लयी लयी लयी लगा लयी लयी लयी लगा
लयी लयी लयी लगा लयी लयी लयी
लयी लयी लयी लगा लयी लयी लयी लगा
लयी लयी लयी लगा लयी लयी लयी
लयी लयी लयी लगा लयी लयी लयी लगा
लयी लयी लयी लगा लयी लयी लयी

तेरी सहेलियां सादा मामूली
उसके मुकाबले थोड़ी तू भली
जैसे ही सोलवां चढ़ जाये सावन
तू क्या हर लड़की दिखे फूलों की कली

बांस पे लिपटी लाल साड़ी
वो भी दिखे राज कुमारी
झुमके बिंदी और गजरे से
रूप निखर जाये फिर भी

तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
नैना मदक बर्फी
तेरी झलक अशरफी श्रीवल्ली
बातें करे दो हरफी

लयी लयी लयी लगा लयी लयी लयी लगा
लयी लयी लयी लगा लयी लयी लयी
लयी लयी लयी लगा लयी लयी लयी लगा
लयी लयी लयी लगा लयी लयी लयी
लयी लयी लयी लगा लयी लयी लयी लगा
लयी लयी लयी लगा लयी लयी लयी

थोड़ा गायक के बारे में:

इस गीत में आवाज देने वाले जावेद अली एक भारतीय पार्श्वगायक है जो सन 2000 से हिंदी फिल्मों में गाने गा रहे हैं। इन्होंने 2007 में लोकप्रिय गाने एक दिन तेरी यादों में जो कि नक़ाब फ़िल्म का गाना था तथा 2008 में बनी जोधा अकबर का गाना जश्न-ऐ-बहारान भी काफी लोकप्रिय हुआ था। ये हिन्दी के अलावा बंगाली ,उड़िया ,तमिल ,तेलुगु भाषा में भी पार्श्वगायक है।

Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post