क्या तुझे अब ये दिल बताएं Lyrics और Review | Falak Shabbir

इस लेख में हम बात करेंगे एक बेहद खूबसूरत Movie Sanam Re के लोकप्रिय Song Kya Tujhe Ab Ye Dil Bataye Lyrics और Review की। वैसे देखा जाए तो सनम रे फ़िल्म का कोई ऐसा गाना नही है जो हिट नहीं हैं। यह एक ऐसा फ़िल्म में हैं जिसने मूवी से ज्यादा Songs Popular हैं।

क्या तुझे अब ये दिल बताये गीत के बोल (Lyrics) को मनोज मुंतशिर ने लिखें हैं। इस गाने में अपनी मधुर आवाज फलक शब्बीर जी ने देकर इस गाने में अलग जी जादू डाल दिया। इस गाने में Music भारतीय गायक और संगीतकार अमाल मलिक ने दिए हैं। 

Kya-tujhe-ab-ye-dil-bataye-lyrics
Kya tujhe ab ye dil Lyrics

Kya Tujhe Ab Ye Dil Bataye Review:

यह एक दर्दभरा Love Song हैं। इस गाने के बोल बेहद ही खूबसूरत लफ़्ज़ों में पिरोया हुआ हैं। यह एक धीमी गति में गाया गया लव सांग हैं लेकिन इस गीत में आपको एक अलग ही दर्द का एहसास कराती हैं। फलक शब्बीर ने इस गीत को बखूबी अच्छे तरीके से गाया हैं।
गाने की मिजाज की बात करे तो इसको एक दर्दभरी गीत कहा जा सकता हैं क्योंकि इसमें अपने प्यार के इजहार को दर्शाता हैं तथा उसके लिए दिल से बहुत सारा प्यार झलकता हैं।
गाने के वीडियो की बात करे तो इसमे निर्देशन बहुत अच्छे से किया गया हैं। यह एक Background Song हैं। इसमे पुलकित सम्राट और यामी गौतम के लव स्टोरी को दिखाया गया हैं। गाने में लद्दाख की खूबसूरत वादियों को दिखाया गया हैं जो आपको एक अलग ही एहसास कराती हैं।
गाने में Casting Pulkit Samrat और Yami Gautam की जोड़ी को हम परफेक्ट मैचिंग कह सकते हैं।
आइये पढ़ते इस Kya Tujhe Ab Ye Dil Bataye Lyrics को

Kya Tujhe Ab Ye Dil Bataye Lyrics In Hindi:

Song Details:

Song – Kya Tujhe Ab Ye Dil Bataye
Singer – Falak Shabir
Music – Amaal Malik
Lyricist – Manoj Muntashir
Release on – 2 March 2016
Movie – Sanam Re
Label – T-Series

क्या तुझे अब ये दिल बताये लिरिक्स

क्या तुझे अब ये दिल बताये
तुझपे कितना मुझे प्यार आये
आंसुओं से मैं लिख दूं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाए

यूं रहूँ चुप
कुछ भी ना बोलूं
बरसों लम्बी नींदें सो लूं

जिन आँखों में तू रहता है
सदियों तक वो आखें ना खोलूं

मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे

जिस शाम तू ना मिले
वो शाम ढलती नहीं
आदत सी तू बन गयी है
आदत बदलती नहीं

क्या तुझे अब ये दिल बताये
तेरे बिना क्यूँ सांस ना आये
आंसुओं से मैं लिख दूं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाए

मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे

हाथों से गिरने लगी
हर आरजू हर दुआ
सजदे से मैं उठ गया
जिस पल तू मेरा हुआ

हाथों से गिरने लगी
हर आरजू हर दुआ
सजदे से मैं उठ गया
जिस पल तू मेरा हुआ

क्या तुझे अब ये दिल बताये
क्यूँ तेरी बाहों में ही चैन आये
आंसुओं से मैं लिख दूं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाए

मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे

थोड़ा गायक के बारे में:

Kya Tujhe Ab Ye Dil Bataye Singer Falak Shabir एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक हैं। फलक का जन्म 27 दिसम्बर 1985 को कराची में हुआ था। Falak Shabir की प्रसिद्धि अपने पहले ही गाने "रोग" से प्राप्त हुई। भारत में फलक की प्रसिद्धि हिन्दी फिल्म नौटंकी साला में गाये उनके गाने "मेरा मन" से मिली। उन्होंने बॉलीवुड में बहुत से फिल्मो में अपनी आवाज दी हैं।
इस लेख में अपने पढ़ा Kya Tujhe Ab Ye Dil Lyrics और Review को।

Author

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post