आज हम बात करेंगे Ek Paheli – Leela Movie के सुपरहिट सांग Khuda Bhi Jab Tumhe Lyrics & Review के बारे में।
ख़ुदा भी जब तुम्हे देखता होगा गीत को मोहित चौहान ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है। गाने के बोल (Lyrics) की बात करें तो इस गाने के बोल भारतीय मशहूर Lyricist मनोज मुंतशिर Manoj Muntashir जी ने लिखे हैं।
Khuda Bhi Song में Music मशहूर गायक और संगीतकार Tony Kakkar ने Compose किये हैं।
यह एक Romantic Love Song हैं। इस गीत में मोहित चौहान की मखमली आवाज एक अलग ही जादू बिखेरती हैं।
इस Song को लिखने में मनोज जी ने बहुत ही अच्छे तरीके से शब्दों को पिरोया हैं। Tu be-misaal hai teri kya misaal doon Lyrics इन शब्दों से अपने प्यार को ज़ाहिर कर अपने प्यार का एहसास दिलाता हैं।
Video Song की बात करे तो इसमे दिखाया जाता हैं कि एक विदेशी अदाकारा भारत कुछ गाने की शूटिंग के लिए राजस्थान के जमींदार के यहां शूटिंग करते हैं। जिसमे यह Song Background में बजता हैं।
गाने की मिजाज की बात करे यह प्यार भरा गीत अपने प्रेमिका की तारीफ करते हुए दिखाया गया है। आइये पढ़ते हैं इस खुदा भी जब तुम्हे देखता होगा लिरिक्स को
ये भी पढ़े:
Khuda Bhi Jab Tumhe Lyrics
Song Details:
Song: | Khuda Bhi Jab Tumhe |
Singer | Mohit Chauhan |
Music | Tony Kakkar |
Lyrics: | Manoj Muntashir |
Release: | 16 April 2015 |
Movie | Ek Paheli - Leela |
Label: | T-Series |
खुदा भी जब तुम्हे देखता होगा लिरिक्स
खुदा भी जब तुम्हे
मेरे पास देखता होगा
खुदा भी जब तुम्हे
मेरे पास देखता होगा
इतनी अनमोल चीज
दे दी कैसे सोचता होगा
तू बेमिसाल हैं
तेरी क्या मिसाल दूँ
आसमां से आयी हैं
यही कह के टाल दूँ
फिर भी कोई जो पूछे
क्या हैं तू कैसी हैं
हाथो मैं रंग लेके
हवा मैं उछल दूँ
हवा मैं उछल दूँ
खुदा भी जब तुम्हे
मेरे पास देखता होगा
इतनी अनमोल चीज
दे दी कैसे सोचता होगा
जो भी ज़मीन तेरे पाँव तले आये
कदमो से छुके वो आसमां हो जाये
तेरे आगे फिके फिके सारे सिंगार हैं
मैं तो क्या फ़रिश्ते भी
तुझ पे निसार हैं
गर्मी की शाम हैं जाड़ो की धूप हैं
जितने भी मौसम हैं
तेरे कर्ज़दार हैं
तेरे कर्ज़दार हैं
खुदा भी जब तेरे
अंदाज़ देखता होगा
इतनी अनमोल चीज
दे दी कैसे सोचता होगा
चेहरा है या जादू
रूप हैं या ख्वाब हैं
आँखे हैं या अफसाना
जिस्म या किताब हैं
आजा तुझे मैं पढ़ लूँ
दिल में उतार लूँ
होठो से मैं तुझे
आँखों से पुकार लूँ
ख्वाहिशे यह कहती हैं
कहती रहती हैं
लेके तुझे बाहों में
शामे गुज़र दूँ
शामे गुज़र दूँ
खुदा भी अब तुझे
दिन रात ढूँढ्ता होगा
इतनी अनमोल चीज
दे दी कैसे सोचता होगा
कुछ फ़िल्म के बारे में:
इस फ़िल्म के कहानी की बात करे तो यह एक दिलचस्प भरी कहानी हैं। फिल्म एक पुनर्जन्म की कहानी हैं। फिल्म की कहानी 300 साल पहले की है। लीला और उसके प्रेमी की हत्या कर दी जाती है। फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे लीला की अधूरी कहानी पूरी होती जब वे आज के समय में वापस जन्म लेते हैं