सुन सोनिये सुन दिलदार Lyrics और Review | Renuka Parwar

इस लेख में हम बात करेंगे एक उभरते हुए गायिका Renuka Panwar के सुपरहिट सांग Sun Soniye Sun Dildar Lyrics & Review के बारे में। इस Song को हरयाणवी Song Writer Pradeep Sonu जी ने लिखा हैं। इस गाने को लिखने में लफ़्ज़ों का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया गया हैं। जो गाने में एक अलग ही अंदाज़ का एहसास कराती हैं।
इस Song के Music को TR Music ने Compose किया हैं। Sun Suniyo Sun Dildar Singer Renuka Panwar और Tarun Panchal ने अपनी मधुर आवाज से इस Song को नवाज़ा हैं।

Sun-soniye-sun-dildar-lyrics-hindi
Sun Soniyo Sun Dildar Lyrics

Sun Soniye Sun Dildar Song Review:

रेणुका ने प्रदीप सोनू की म्यूजिक कंपनी के साथ अपना पहला गाना सुन सोनियो रिकॉर्ड किया।  उस समय वह 10वीं में थी और पढ़ाई कर रही थी।  इस गाने को Youtube पर 175 मिलियन से अधिक व्यूज मिले और यह युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया।  रेणुका को इस गाने से अपार लोकप्रियता और प्यार मिला, क्योंकि इससे उनके करियर को बढ़ावा मिला।
यह एक Heart Touching Love Song हैं। गाने की मिज़ाज की बात करे तो यह गीत प्यार भरा गीत है जो अपने प्रेमी के प्रति अपने प्यार का आभास कराता हैं। इसमे रेणुका जी की आवाज एक अलग ही जादू बिखेरती हैं।

ये भी पढ़े:

Sun Soniye Sun Dildar Lyrics In Hindi

Song Details:

Song: Sun Soniye Sun Dildar
Singer Renuka Panwar & Tarun Panchal
Music TR Music
Lyrics: Pradeep Sonu
Release:   27 November 2018
Label: Parth Music

ख़ुदा की इनायत हैं हमें जो मिलाया हैं लिरिक्स:

हर चहेरे में तेरा अक्श नजर आता है  
क्या कहे तेरे बारे में
तू हर रूप में खूबसूरत नज़र आता है

सुन सोनियो सुन दिलदार
रब से भी ज्यादा तुझे करते है प्यार
सुन सोनियो सुन दिलदार
रब से भी ज्यादा तुझे करते है प्यार

तू ही खुदा तू मेरा संसार
खुद से ज्यादा तुझे करती हूं प्यार
तू ही खुदा तू मेरा संसार
खुद से ज्यादा तुझे करती हूं प्यार

लगता है डर तू छोड़ ना जाये
जाए तो जानू संग ले जाये
दिल की है धड़कन आंखों का दीदार
रब से भी ज्यादा तुझे करते है प्यार

सुन सोनियो सुन दिलदार
रब से भी ज्यादा तुझे करते है प्यार

खुदा की इनायत है हमे जो मिलाया है
दिया प्यार वाला ये दिल मे जलाया है
है तू सांसो में आंखों में मेरे यार
खुद से ज्यादा तुझे करती हूँ प्यार

तू ही खुदा तू मेरा संसार
खुद से ज्यादा तुझे करती हूं प्यार

अपना जहां सबसे जुदा हम बनाएंगे
प्यारी सी खुशियां चुनके दुनिया से लाएंगे
इतना तो कर मुझपे एतबार
रब से भी ज्यादा तुझे करते है प्यार

सुन सोनियो सुन दिलदार
रब से भी ज्यादा तुझे करते है प्यार

तेरी परछाई से दूर कैसे जाऊंगी
तुझमे बसी हु में तुझमे खो जाऊंगी
मेरी पलको पे है तेरा इज़हार
खुद से ज्यादा तुझे करती हूं प्यार

Author

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post