मेरे सपनों की गलियों में तेरा ही इश्क़ रहता हैं लिरिक्स | Soham Naik

Soham Naik Raanjhana Ve Lyrics: इस में हम 2021 ने आयी खूबसूरत गीत Mere Sapno Ki Galiyon Mein Lyrics और Review के बारे में बात करेंगे। यह एक Single Track Song हैं जो एल्बम Ranjhaana Ve का हैं। गीत में आवाज सोहम नाइक और अंतरा मित्र ने दिए हैं। वहीं गाने के बोल को सोनू सुग्गु जी ने लिखें है। Music Compose की बात करें तो इस गीत में संगीत देने का काम संगीतकार  Uddipan Sharma ने दिए हैं।

Raanjhana-ve-lyrics-soham-naik

रांझणा वे गीत समीक्षा:

यह Latest Love Songs 2021 में से एक हैं। गीत के लेखन की बात करें तो इसके अल्फ़ाज़ प्यार भरे और प्यार की भावना को व्यक्त करता हैं। सोनू सग्गू जी ने संगीतकार उद्दीपन शर्मा के संगीत पर बहुत ही बेहतरीन गीत के बोल लिखें हैं। अगर हम इसके गीत चित्रण की बात करें तो यह प्यार भरा वीडियो वैष्णवी झा और यश मल्होत्रा पर फिल्माया गया हैं। गाने को YouTube के साथ साथ Times Music के सभी Network पर रिलीज़ किया गया। गीत के रिलीज़ होते ही लोगों ने बहुत पसन्द किया। यूट्यूब पर 6 करोड़ से भी ज्यादा दर्शको ने अपना प्यार दिया तथा इस गीत को हिट कराया। वैसे देखा जाए तो सोहम नाइक के लगभग हर एक सांग दर्शकों को पसंद ही आते हैं क्योंकि सोहम नाइक प्यार भरे गीत गाते हैं जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं। इस गीत के सबसे प्रसिद्ध बोल Mere Sapno Ki Galliyon Mein Tera Hi Rahta Hai Lyrics इंस्टाग्राम और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के द्वारा गाने की ओर ध्यान आकर्षित करने वाला बोल बना। आइये इसके गीत के बोल को गुनगुनाये
Raanjhana Ve Song Details:
गीत: रांझणा वे
गायक: सोहम नाइक और अंतरा मित्रा
संगीतकार: उद्दीपन शर्मा
गीतकार: सोनू सग्गू
कलाकार: वैष्णवी झा और यश मल्होत्रा
एल्बम रांझणा वे (2021)
लेबल: टाइम्स म्यूजिक

Raanjhana Ve Lyrics:

पूछे बातें हर घड़ी ख्वाबो से ये रातें मेरी
तुझसे क्या है मेरा नाता
लब कुछ और कहे दिल मेरा शोर करे
बन गया तू मेरा रांझा
हां पूछे बातें हर घड़ी ख्वाबो से ये रातें मेरी
तुझसे क्या है मेरा नाता
लब कुछ और कहे दिल मेरा शोर करे
बन गया तू मेरा रांझा

मेरे सपनो की गलियों में तेरा ही इश्क रहता है
कही भी जाऊं मैं मन ये तेरी ही ओर बहता है
रांझणा वे तू याद आवे तो खो जाऊं बेवजह
मेरी आँखों से दूर जावे तो लागे ना जिया
रांझणा वे तू याद आवे तो खो जाऊं बेवजह
मेरी आँखों से दूर जावे तो लागे ना जिया

अता पता नहीं मेरा अब तो है
उड़ा उड़ा फिरता हूँ कब से मैं
मिले बिन तुझे रह पाऊं ना
अता पता नहीं मेरा अब तो है
उड़ा उड़ा फिरता हूँ कब से मैं
मिले बिन तुझे रह पाऊं ना
खाली खाली दिन मेरे लगते थे
रातें सारी उठ उठ जगते थे
हाले दिल तुझे कह पाऊं ना

तेरी हर बात में शामिल मेरा हर पल ये कहता है
कही भी जाऊं मैं मन ये तेरी ही ओर बहता है
रांझणा वे तू याद आवे तो खो जाऊं बेवजह
मेरी आँखों से दूर जावे तो लागे ना जिया
रांझणा वे तू याद आवे तो खो जाऊं बेवजह
मेरी आँखों से दूर जावे तो लागे ना जिया

हां पूछे बातें हर घड़ी ख्वाबो से ये रातें मेरी
तुझसे क्या है मेरा नाता
लब कुछ और कहे दिल मेरा शोर करे
बन गया तू मेरा रांझा

मेरे सपनो की गलियों में तेरा ही इश्क रहता है
कही भी जाऊं मैं मन ये तेरी ही ओर बहता है
रांझणा वे तू याद आवे तो खो जाऊं बेवजह
मेरी आँखों से दूर जावे तो लागे ना जिया
रांझणा वे तू याद आवे तो खो जाऊं बेवजह
मेरी आँखों से दूर जावे तो लागे ना जिया

थोड़ा गायक के बारे में:

Soham Naik Short Biography: 2017 में आयी एक Superhit गीत Bas Ek Baar Song से अपनी गायिकी कला को लोगों के बीच पहचान बनाने वाले गायक Soham Naik अपनी Soulful Voice के लिए जाने जाते हैं। सोहम नाइक ने बहुत से गीत गाये जिसमे से बहुत से गीतों को लोगों का प्यार मिला और गीत प्रसिद्ध हुए। सोहम नाइक ने आजतक कुछ चुनिंदा गीत ही गायें जिसमे से ज्यादातर गीत Times Music के द्वारा बनाये गए। तो आज हमने Raanjhana Ve Lyrics से रूबरू हुए।

Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post