तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी लिरिक्स और फैक्ट्स | नुसरत फ़तेह अली खान

Nusrat Fateh Ali Khan Tumhen Dillagi Bhool Jaani Padegi lyrics: इस लेख में हम बात करेंगे Nusrat Fateh Ali Khan Songs के Famous गीत Tumhe Dillagi Bhool Jaani Padegi Lyrics और इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। सबसे पहले बात करते हैं इसके लेखक की। तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी एक बेहतरीन और Evergreen ग़ज़ल गीत हैं. Tumhen Dillagi Bhool Jani Padegi Writer जिसे पुरनम इलाहाबादी (Purnam Allahabadi) जी लिखें हैं। इस गीत की सबसे ख़ास बात ये हैं कि इसकी प्रसिद्ध को देखते हुए बहुत से मशहूर गायक Rahat Fateh Ali Khan से लेकर Kumar Sanu ने भी इस गाने को अपने अंदाज में गाया हैं। Tumhe Dillagi Bhool Jaani Padegi Singer इस गीत में सबसे पहले आवाज़ और इस गीत को प्रसिद्ध करने का श्रेय Legendary Singer Nusrat Fateh ali Khan को जाता हैं। जिन्होंने इसे एक Timeless Masterpiece बनाया। अगर इस गाने की कुल लंबाई की बात करें तो यह 16 मिनट और 17 सेकंड लम्बा गीत हैं। जिसमे आपको Nusrat Fateh Ali Khan के Soulful Voice का अनोखा धुन और तराना देखने को मिलता हैं। जिसकी पहचान सिर्फ एक सच्चा संगीत प्रेमी ही समझ सकता हैं।

Tumhen-dillagi-bhool-jani-padegi-lyrics

Tumhen Dillagi Bhool Jaani Padegi Lyrics In Hindi

यह एक क़व्वाली गीत हैं जो आज भी संगीत प्रेमियों के दिलो में अपनी अलग पहचान रखता हैं। इस गीत में आपको शास्त्रीय संगीत, सूफी क़व्वाली और पारंपरिक कव्वाली संगीत का एक आदर्श मिश्रण देखने को मिलता हैं जो इसे और भी खास बनाता हैं। गाने का एक मुख्य आकर्षण नुसरत फतेह अली खान का Vocal Performance है।  उनकी आवाज गहरी और समृद्ध है, और वे गीत के भावों को पूरी तरह से व्यक्त करने का काम करते हैं।

ये भी पढ़े:

Tumhe Dillagi bhool Jani padegi movie name यह किसी फिल्म के Soundtrack का गीत नहीं बल्कि इसे Single Record किया गया था लेकिन साल 2011 में इसे 30 Greatest Hits Rahat and Nusrat Fateh Ali Khan नाम से एल्बम में पेश किया गया। यह एल्बम में नुसरत फ़तेह अली खान द्वारा गाये गए 30 सर्वश्रेष्ठ क़व्वाली गीत और ग़ज़ल का संगम देखने को मिलता हैं। तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी गाने की रिलीज़ डेट की बात करें तो यह 90's में गाया गया था। लेकिन सटीक रिलीज़ जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। क्योंकि नुसरत साहब ज्यादातर प्रोग्राम में ही या शो में अपने गाने गाते थे।

Tumhe Dillagi Bhool Jani Padegi Facts:

असली लेखक?

तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी गाने के लेखक पुरनम इलाहाबादी ने 90's के दशक में लिखा था जिसे प्रसिद्ध क़व्वाल गायक Nusrat Fateh Ali Khan ने अपनी आवाज देकर इस ग़ज़ल को प्रसिद्धि प्राप्त की। इस गीत को भारतीय गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी अपने लफ़्ज़ों में इस गीत को लिखा हैं।

Original Release Date?

यह गीत 1990 के आस पास रिलीज़ किया गया था उस टाइम से ज्यादा इस गीत की प्रसिद्धि आज देखने को मिलती हैं। हालांकि ऐसा नही हैं कि उस वक़्त लोगों ने इस गीत को पसंद न किया हो

राहत फतेह अली खान द्वारा गीत!

तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी गाने को बहुत से गायको ने कवर किया हैं। साल 2016 में आयी पाकिस्तानी ड्रामा Dillagi के Original Sound Track (OST) में यह गीत Rahat Fateh Ali Khan द्वारा गाया गया।

तुम्हे दिल्लगी

साल 2016 में T-series द्वारा रिलीज़ एक Single Track में Manoj Muntashir द्वारा Recreate Song बनाया जिसमे राहत फतेह अली खान ने आवाज दी। इस गाने में अदाकारी Vidyut Jammwal और Huma Quraishi ने किए हैं।

Tumhen Dillagi Bhool Jani Padegi Lyrics:

Song Details:
Song: Tumhe Dillagi Bhool Jani Padegi
Singer Nusrat Fateh Ali Khan
Music: Nusrat Fateh Ali Khan
Lyrics: Purnam Allahabadi
Label: Shemaroo Music


तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी लिरिक्स:

आ... आ...
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
(तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मुहब्बत की राहों में आ कर तो देखो) ×2

मुहब्बत की राहों में आ कर तो देखो
(तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मुहब्बत की राहों में आ कर तो देखो) ×2

आ...

(तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मुहब्बत की राहों में आ कर तो देखो) × 2

तड़पने पे मेरे न फिर तुम हंसोगे
(तड़पने पे मेरे न फिर तुम हंसोगे) ×2
कभी दिल किसी से लगा कर तो देखो

होंठों के पास आई हंसी, क्या मजाल है
दिल का मामला है कोई दिल्लगी नहीं

ज़ख्म पे ज़ख्म खा के जी
अपने लहू के घूंट पी

आह न कर लबों को सी
इश्क है दिल्लगी नहीं
दिल लगा कर पता चलेगा तुम्हे
 आशिकी दिल्लगी नहीं होती

 कुछ खेल नहीं है इश्क की लाग
 पानी न समझ ये आग है आग
 खून रुलाएगी ये लगी दिल की
 खेल समझो न दिल्लगी दिल की

 ये इश्क नहीं आसां
 बस इतना समझ लीजिये
 एक आग का दरिया है
 और डूब के जाना है

 तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
 मुहब्बत की राहों में आ कर तो देखो
 तड़पने पे मेरे न फिर तुम हंसोगे
तड़पने पे मेरे न फिर तुम हंसोगे
 कभी दिल किसी से लगा कर तो देखो


(वफ़ाओं की हम से तवाफ़ तो नहीं है)
 वफ़ाओं की हम से तवाफ़ नहीं है...


 जमाने को अपना बना कर तो देखा
 हमें भी तुम अपना बना कर तो देखो
 खुदा के लिया छोड़ दो अब ये परदा...

 रुख से नक़ाब उठा, के बड़ी देर हो गई
 माहौल को तिलावत-ए-कुरान किए हुए
 खुदा के लिए छोड़ दो अब ये परदा...

 हम ना समझे तेरी नज़रों का तक़ाज़ा क्या है
 कभी पर्दा कभी जलवा ये तमाशा क्या है
 खुदा के लिए छोड़ दो अब ये परदा...

 जान-ए-जां हम से उल्झन नहीं देखी जाती
 खुदा के लिए छोड़ दो अब ये परदा...
 खुदा के लिया छोड़ दो अब ये पर्दा

 कह
के है आज हम तुम नहीं ग़ैर कोई
 शब-ए-वस्ल भी है हिजाब इस क़दर क्यों
 जरा रुख से आंचल उठा कर तो देखो

 जफाएं बहुत की बहुत ज़ुल्म ढाये
 कभी इक़ निगाह-ए-करम इस तरफ भी
(कभी इक़ निगाह-ए-करम इस तरफ भी)

 हमेंशा हुए देख कर मुझ को बरहम
 किसी दिन जरा मुस्कुरा कर तो देखो

 जो उल्फ़त में हर इक़ सितम है गवारा
 ये सब कुछ है पास-ए-वफा तुम से वरना

सताते हो दिन रात जिस तरह मुझ को
(सताते हो दिन रात जिस तरह मुझ को)
किसी ग़ैर को यूँ सता कर तो देखो

अगरचे किसी बात पर वो खफा हैं
तो अच्छा यही है तुम अपनी सी कर लो

वो माने न माने ये मर्ज़ी है उनकी
(वो माने न माने ये मर्ज़ी है उनकी)
मगर उन को पुरनम मना कर तो देखो

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मुहब्बत की राहों में आ कर तो देखो...

Tumhe Dillagi Bhool Jani Padegi Song Review:

यह एक बेहतरीन ग़ज़ल गीत हैं। इस गीत की सबसे खास बात ये हैं कि इसमे किसी आधुनिक संगीत उपकरण का न उपयोग होकर संगीतकार नुसरत फ़तेह अली खान जी द्वारा गाया गया राग और हारमोनियम, ढोल से बनाया गया गीत हैं।
यह गीत एक बेहद ही खूबसूरत उर्दू ग़ज़ल है जिसे एक गीत के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस ग़ज़ल के लेखक पुरनम इलाहाबादी जी ने बहुत ही बेहतरीन प्यार में आने वाली चुनौतियों भरे अल्फ़ाज़ों को एक ग़ज़ल के रूप में पेश किया हैं।
अगर हम गाने के मायने को समझने की कोशिश करें तो यह गीत हमें प्यार में पड़ने से कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा इसी को बयां करता हैं। इसमे कुछ ऐसे उर्दू अल्फ़ाज़ों का इस्तेमाल किया गया हैं जिसे समझना थोड़ा मुश्किल लग सकता हैं हालांकि इसमें सभी शब्द उर्दू-फ़ारसी-हिंदी के शेर में इस्तेमाल होने वाले शब्द हैं।

Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post