ऐ जाते हुए लम्हों Lyrics और Review | रूप कुमार राठौड़

1997 में आयी बॉर्डर फ़िल्म के गीत To Chalun Lyrics और Review। Ae Jate Huye Lamho Lyrics के लेखक की बात करें तो Border Film के सभी गीतों को लिखने का श्रेय भारतीय मशहूर शायर और गीत लेखक जावेद अख्तर जी ने लिखें हैं वही इसके संगीत की बात करें  तो  जाते हुए लम्हों गाने में संगीत Anu Malik जी ने कंपोज़ किया हैं। To Chalun Singer की बात करें यह एक एकल गाया हुआ गीत (Solo Song) भारतीय पार्श्व गायक Roop Kumar Rathod जी ने गाने अपनी मधुर आवाज़ से नवाज़ा हैं।
To-chalun-lyrics-in-hindi

To Chalun Song Review:

गाने के बोल को समझने की कोशिश करें तो गाने के भाव  कुछ इस प्रकार हैं कि एक देश के जवान की शादी के तुरंत बाद अपने ड्यूटी का बुलावा आ जाता हैं जिसके बाद उसके बाद कुछ ही पल बचे हैं जो अपनी दिल ए अज़ीज़ के साथ बिताने हैं। इस पूरे गीत में अपनी जान ए बाहर के तारीफ के बोल हैं।
इस गाने में एक बोल हैं "मैं कहीं भी रहूं ऐ सनम, मुझको हैं ज़िन्दगी की कसम, फ़ासले आते आते रहें, प्यार लेकिन नहीं होगा कम" इस से हम समझ सकते है गाने के भाव कितने प्यार भरे हैं ।गाने का Music slow है लेकिन इसमें जो beats डाले गए हैं जो धड़कनों को बेकरारी को बयां करता है और रूप कुमार राठौड़ के गाने के अंदाज़ गीत प्रेमियों के दिल मे अपनी जगह रखता हैं। गीत में अदाकारी की बात करें तो इसमें सुनील शेट्टी और शरबानी मुखर्जी का अभिनय देखने को मिलता हैं। आइये पढ़ते है To Chalun Lyrics को

To Chalun Lyrics In Hindi:

गीत जानकारी:

  • गीत – ऐ जातें हुए लम्हों
  • गायक – रूप कुमार राठौड़
  • संगीत – अनु मलिक
  • लेखक – जावेद अख्तर
  • फ़िल्म – बॉर्डर (1997)

ऐ जातें हुए लम्हों लिरिक्स:

ऐ जाते हुए लम्हों
ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
ऐ जाते हुए लम्हों
ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
मैं भी तो चलता हूँ
ज़रा उनसे मिलता हूँ
जो इक बात दिल में हैं
उन से कहूँ

तो चलूं, तो चलूं
हम्म हम्म हम्म..
तो चलूं, तो चलूं, तो चलूं
तो चलूं, तो चलूं
हम्म हम्म हम्म..
तो चलूं, तो चलूं, तो चलूं

ऐ जाते हुए लम्हों,
ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो..

उनके चेहरे की ये नर्मियाँ
उनके जुल्फों की ये बदलियाँ
उनकी आँखों के रोशन दीये
उनके होंठों की ये सुर्खियाँ..

उनके चेहरे की ये नर्मियाँ
उनके जुल्फों की ये बदलियाँ
उनकी आँखों के रोशन दीये
उनके होंठों की ये सुर्खियाँ..

सब उनके हैं जलवे
मैं चलने से पहले
साँसों में, आँखों में
ख्वाबों में, यादों में
और इस दिल में उनको
छुपा के रखूँ

तो चलूं, तो चलूं
हम्म हम्म हम्म..
तो चलूं, तो चलूं, तो चलूं

ऐ जाते हुए लम्हों,
ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो..

(मैं कहीं भी रहूँ ऐ सनम
मुझको है ज़िन्दगी की कसम
फ़ासले आते जाते रहें
प्यार लेकिन नहीं होगा कम) x 2

जिन्हें चाहूँ, जिन्हें पूजूँ
उन्हें देखूँ, उन्हें छू लूँ
ज़रा बातें तो कर लूँ
ज़रा बाहों में भर लूँ
मैं इस चाँद से माथे को चूम लूँ

तो चलूं, तो चलूं
हम्म हम्म हम्म..
तो चलूं, तो चलूं, तो चलूं..

ऐ जाते हुए लम्हों
ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
मैं भी तो चलता हूँ
ज़रा उनसे मिलता हूँ
जो इक बात दिल में हैं, उन से कहूँ

तो चलूं, तो चलूं
हम्म हम्म हम्म..
तो चलूं, तो चलूं, तो चलूं..


More Songs From Border Film

Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post