इस लेख में हम बात करेंगे Pyaar Lafzon Mein Kahan के एक खूबसूरत गीत Kaise Tu Ho Gaya Bewafa Lyrics रिव्यु की। यह गाना Pyaar Lafzon Mein Kahan के Episode 70 का हैं। इस गाने में आवाज देने का काम Singer Syed Saulat Zaidi ने किये है वहीं Music की बात करें तो इसका Original Music एक Turkish Song जिसका नाम Seni Sevmiyorum Artuk से लिया गया हैं। जिसके Music Composer Gozde Anclel & Buray हैं। Kaise Tu Ho Gaya Bewafa गाने के बोल भी सईद सौलत ज़ैदी के ही हैं। Hayat & Murat की जोड़ी से प्रसिद्ध यह सीरियल का एक Sad Song हैं। आइये पढ़ते हैं इसके खूबसूरत लिरिक्स को
शायद आपको ये पसंद आये:
- जनम जनम साथ चलना यूंही
- जंगल जंगल बात चली हैं पता चला हैं
- तुझे याद न मेरी आये
- साजन जी घर आये
- वीरान सी हो गयी ये ज़िन्दगी मेरी
Kaise Tu Ho Gaya Bewafa Lyrics:
Song Details:Song: | Kaise Tu Ho Gaya Bewafa |
Singer: | Syed Saulat Zaidi |
Music: | Gozde Anclel & Buray |
Lyrics: | Syed Saulat Zaidi |
Star Cast: | Burak Deniz, Hande Erçel |
Release: | 2017 |
Serial: | Pyaar Lafzon Mein Kahan |
कैसे तू हो गया बेवफा लिरिक्स:
कैसे तू हो गया बेवफा
जनेजां मुझको तू बता
मेरे दिल में तू है बसा
मेरी रूह में तू है छुपा
ऐसे ना मुझको तू सता
मन है तन्हा सा
तू है अपना सा
दिल की ये धड़कने रुक जाए ना कहीं
सांसे, ये रुक सी रही
धड़कन काबू में नहीं
दिन आंसुओं, में है डूबा हुआ
तू है मेरा, जान ले ये तू भी
जानेमन मैं खुद तुझको जुदा ना कर पाऊं
ये दिल तेरा, याराना तुझसे मेरा
जनेजां तुझसे ही तो मेरा ये जहां
कैसे तू हो गया बेवफा
जनेजां मुझको तू बता
मेरे दिल में तू है बसा
मेरी रूह में तू है छुपा
ऐसे ना मुझको तू सता (×2)
तू है मेरा, जान ले ये तू भी
जानेमन मैं खुद तुझको जुदा ना कर पाऊं
ये दिल तेरा, याराना तुझसे मेरा
जनेजां तुझसे ही तो मेरा ये जहां
कैसे तू हो गया बेवफा
जनेजां मुझको तू बता
मेरे दिल में तू है बसा
मेरी रूह में तू है छुपा
ऐसे ना मुझको तू सता (×3)
More Songs From Pyaar Lafzon Mein Kahan