कैसे तू हो गया बेवफा लिरिक्स | Pyaar Lafzon Mein Kahan

इस लेख में हम बात करेंगे Pyaar Lafzon Mein Kahan के एक खूबसूरत गीत Kaise Tu Ho Gaya Bewafa Lyrics रिव्यु की। यह गाना Pyaar Lafzon Mein Kahan के Episode 70 का हैं। इस गाने में आवाज देने का काम Singer Syed Saulat Zaidi ने किये है वहीं Music की बात करें तो इसका Original Music एक Turkish Song जिसका नाम Seni Sevmiyorum Artuk से लिया गया हैं। जिसके Music Composer Gozde Anclel & Buray हैं। Kaise Tu Ho Gaya Bewafa गाने के बोल भी सईद सौलत ज़ैदी के ही हैं। Hayat & Murat की जोड़ी से प्रसिद्ध यह सीरियल का एक Sad Song हैं। आइये पढ़ते हैं इसके खूबसूरत लिरिक्स को

kaise-tu-ho-gaya-bewafa-lyrics

शायद आपको ये पसंद आये:

Kaise Tu Ho Gaya Bewafa Lyrics:

Song Details:
Song:
Kaise Tu Ho Gaya Bewafa
Singer: Syed Saulat Zaidi
Music: Gozde Anclel & Buray
Lyrics: Syed Saulat Zaidi
Star Cast: Burak Deniz, Hande Erçel
Release:         2017
Serial: Pyaar Lafzon Mein Kahan


कैसे तू हो गया बेवफा लिरिक्स:

कैसे तू हो गया बेवफा
जनेजां मुझको तू बता
मेरे दिल में तू है बसा
मेरी रूह में तू है छुपा
ऐसे ना मुझको तू सता

मन है तन्हा सा
तू है अपना सा
दिल की ये धड़कने रुक जाए ना कहीं
सांसे, ये रुक सी रही
धड़कन काबू में नहीं
दिन आंसुओं, में है डूबा हुआ

तू है मेरा, जान ले ये तू भी
जानेमन मैं खुद तुझको जुदा ना कर पाऊं
ये दिल तेरा, याराना तुझसे मेरा
जनेजां तुझसे ही तो मेरा ये जहां

कैसे तू हो गया बेवफा
जनेजां मुझको तू बता
मेरे दिल में तू है बसा
मेरी रूह में तू है छुपा
ऐसे ना मुझको तू सता (×2)

तू है मेरा, जान ले ये तू भी
जानेमन मैं खुद तुझको जुदा ना कर पाऊं
ये दिल तेरा, याराना तुझसे मेरा
जनेजां तुझसे ही तो मेरा ये जहां

कैसे तू हो गया बेवफा
जनेजां मुझको तू बता
मेरे दिल में तू है बसा
मेरी रूह में तू है छुपा
ऐसे ना मुझको तू सता (×3)

More Songs From Pyaar Lafzon Mein Kahan

Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post