वीरान सी हो गयी ये ज़िन्दगी मेरी लिरिक्स | Pyaar Lafzon Mein Kahan

Veeran Si Ho Gayi Hai Zindagi Meri Lyricsइस लेख में हम बात करेंगे Turkish Drama Show Aşk Laftan Anlamaz के Urdu Dubbed Version जिसका नाम Pyaar Lafzon Mein Kahan है के Song Veeran Si Ho Gayi Lyrics और इससे जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स के बारे में। सबसे पहले बात करते हैं प्यार लफ़्ज़ों में कहां सीरियल के बारे में। यह सीरियल 2017 में Urdu Dubbed हुआ जिसका Pyaar Lafzon Mein Kahan Songs भी Urdu में बनाये गए इसमे सभी 10 Songs हैं। जिसमे कुछ Songs लोगों को बहुत पसंद भी हुए जैसे: सच हैं प्यार लफ़्ज़ों में कहां, कैसे तू हो गया बेवफा, वीरां सी हो गयी ज़िन्दगी और ये दिल तुझको क्यो इतना चाहे जैसे Songs हैं।

यह गाना Pyaar Lafzon Mein Kahan Episode 7 में हैं। जिसमे Hayat & Murat के बीच कुछ गलतफहमियां बढ़ जाती हैं जिससे दोनों के दूरियां बढ़ जाती हैं।

हाल ही में Aşk Laftan Anlamaz का Hindi Dubbed भी किया गया जिसे आप Hayat Youtube Channel पर देख सकते हैं।

Veeean-si-ho-gayi

Veeran Si Ho Gayi Singer की बात करें तो इस गीत में हसन तारिक़ जी ने आवाज दिए हैं तथा इसके Lyrics को भी तारिक़ हसन ने ही लिखें हैं। यह दरअसल Turkish Song Sokak Lambası का Hindi Version हैं। इसका Music भी Same इसी से लिया गया हैं।

शायद आपको ये पसंद आये:

प्यार लफ़्ज़ों ने कहां उर्दू डब को पाकिस्तानी लोगों के साथ साथ भारतीयों को भी बहुत पसंद आया तथा इसे यूट्यूब पर बहुत सारा प्यार मिला। Urdu भाषा बोलने में तो हिन्दी से हूबहू मिलता जुलता हैं इसलिए इसे भारतीयों को समझने में थोड़ा सा भी दिक्कत नहीं हुआ जिससे यह सीरियल को दोनों तरफ का प्यार मिला।

Veeran Si Ho Gayi Lyrics:

Song Details:

Song: Veeran Si Ho Gayi
Singer: Hasan Tariq
Music: Yirmi7
Lyrics: Hassan Tariq
Release: 2017
Serial:               Pyaar Lafzon Mein Kahan
Label: Show TV

वीरां सी हो गयी ये ज़िन्दगी लिरिक्स:

वीरां सी हो गई
ये जिंदगी मेरी
वो गम है, वो खुशी
वो ही है बंदगी

चाहूं या न चाहूं
रूह में बसी है तू
कैसी ये आशिकी है
कैसी ये दिल्लगी

वीरां सी हो गयी
ये जिंदगी मेरी
वो ग़म है वो खुशी
वो ही है बंदगी

चाहूं या न चाहूं
रूह में बसी है तू
कैसी ये आशिकी है
कैसी ये दिल्लगी

आस जिसकी है, वो मेरा हो ना सका
यादों में रहता जो, वो ही है मेरा जहां
अंधेरी रातों में, मैं क्यों हूं भटका हुआ
सच है ये दुनिया वालों, प्यार लफ़्ज़ों में कहाँ...

सच है ये दुनिया वालों
प्यार लफ़्ज़ों में कहाँ

आस जिसकी है, वो मेरा हो ना सका
यादो में रहता जो, वो ही है मेरा जहां
अंधेरी रातों में, मैं क्यों हूं भटका हुआ

सच है ये दुनिया वालों,
प्यार लफ़्ज़ों में कहाँ

आस जिसकी है, वो मेरा हो ना स्का
यादो में रहता जो, वो ही है मेरा जहां
अंधेरी रातों में, मैं क्यों हूं भटका हुआ
सच है ये दुनिया वालों, प्यार लफ़्ज़ों में कहाँ
More From Pyar Lafzon Mein Kahan:

Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post