हमें जब से मोहब्बत हो गई हैं Lyrics | अलका याग्निक | सोनू निगम

Hamein Jab Se Mohabbat Lyrics: यह बॉर्डर फ़िल्म का तीसरा गाना हैं। गाने के शीर्षक से हमे पता चलता हैं मोहब्बत होने के बाद हमें दुनिया कितनी हसीन लगने लगती हैं। इस गाने के बोल को इसी मोहब्बत को विस्तारपूर्वक लिखा और गाया गया हैं। गाने के बोल को जावेद अख्तर और संगीत अनु मलिक जी ने दिए हैं। गाने की आवाज की बात करें तो इस गाने में हमें 90's की मशहूर गायक और गायिका अलका याग्निक और सोनू निगम के संगम का अनोखा अंदाज़ देखने को मिलता हैं।

Hamein Jab Se Mohabbat Lyrics In Hindi:

गीत जानकारी:
  • गीत – हमें जब से मोहब्बत हो गयी हैं
  • गायक – अलका याग्निक और सोनू निगम
  • संगीत – अनु मलिक
  • लेखक – जावेद अख्तर
  • फ़िल्म – बॉर्डर

हमें जब से मोहब्बत हो गयी हैं लिरिक्स:

माही माही, मोतियां वाला
माही माही, मोतियां वाला

हमें जबसे मोहब्बत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है

हमें जबसे मोहब्बत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है
हमें जबसे मोहब्बत हो गई है

फिजाओं में नयी एक रोशनी है
हवाओं में अजब सी ताज़गी है
तुम इस वादी में मुझसे मिल रही हो
ज़मीं लगता है जैसे गा रही है

नयी रुत की महूरत हो गयी है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है
हमें जबसे मोहब्बत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है

है लिपटे धुंध में दिलकश नज़ारे
नदी खामोश है, चुप है किनारे
है इक छोटी सी कश्ती, और हम हैं
चले जाते हैं लहरों के सहारे
सुहानी अपनी संगत हो गयी है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है
हमें जबसे मोहब्बत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है...

मैं खेतों में बनी पगडंडियों पर
तुम्हारा हाथ थामें चल रहा हूँ
है पिघला शाम के सूरज का सोना
मगर मैं सिर्फ़ तुमको देखता हूँ
अजब इस दिल की हालत हो गयी है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है
हमें जबसे मोहब्बत हो गई है...

ये सारे लोग बिल्कुल बेख़बर हैं
मैं दिल ही दिल में सपनें बुन रही हूँ
निगाहें जो तुम्हारी कह रही हैं
मैं इन आखों से वो सब सुन रही हूँ
अनोखी अपनी चाहत हो गयी है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है

हमें जबसे मोहब्बत हो गई है
ये दुनिया खूबसूरत हो गई है (×2)

माही माही, मोतियां वाला


More Songs From Border:

Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post