जनम जनम लिरिक्स Janam Janam Lyrics | अरीजीत सिंह | दिलवाले

Janam Janam Lyrics: Shahrukh Khan की सुपरहिट फ़िल्म दिलवाले (Dilwale 2015) के खूबसूरत गीत जनम जनम साथ चलना यूंही के लिरिक्स और उससे जुड़ी कुछ मज़ेदार जानकारी के बारे में। Janam Janam Song के गायक की बात करें तो इसमें आवाज़ देने का काम बॉलीवुड मशहूर पावर्श गायक अरीजीत सिंह (Arijit Singh) और अंतरा मित्रा (Antara Mitra) ने बड़े ही खूबसूरती से गाया हैं।

Janam Janam Lyrics को भारतीय गीतकार और गायक अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya) जी ने लिखें हैं तथा संगीत देने का काम प्रीतम (Pritam) जी ने खूबसूरती से गीत को सजाया हैं।

janam-janam-lyrics

Janam Janam Song Review:

पहले बात करते हैं मूवी के बारे में 2015 में रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट की गई फ़िल्म दिलवाले जिसमे शाहरुख खान, वरुण धवन, काजोल और कृति सैनन द्वारा अभिनीत एक Romance और Drama फिल्म थी। इस फ़िल्म की सबसे खास बात इसमे शाहरुख खान और काजोल SRK-Kajol जोड़ी की सातवीं फ़िल्म थी जो कि 5 साल बाद दोनों साथ मे अभिनय किया SRK-Kajol की दिलवाले से पहले My Name Is Khan फ़िल्म में देखने को मिली थी।
अगर बात करें फ़िल्म के गाने की तो Dilwale Film Gerua Song सभी गीतों से ज्यादा चर्चित और सुपरहिट था।
Janam Janam Lyrics दिलवाले फिल्म का जनम जनम एक रोमांटिक गीत है जिसमे शाहरुख खान और काजल के बीच की केमिस्ट्री को दिखाया है। इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और इसे अरिजीत सिंह और अंतरा मित्रा ने गाया है।  अरिजीत सिंह की Soulful Voice गाने में पुरानी यादों का स्पर्श जोड़ती है। अमिताभ भट्टाचार्य के गीत पूरी तरह से फिल्म की कहानी और मुख्य अदाकारी प्रेम कहानी को दर्शाते हैं। कुल मिलाकर, गीत फिल्म के Soundtrack के लिए एक सुंदर और रोमांटिक जोड़ है। 
गाने के भाव को समझने की कोशिश करें तो जनम जनम साथ चलना यूंही गीत के मायने बेइंतहा मोहब्बत और हर जन्म में साथ पाने से हैं।

Janam Janam Lyrics:

Song Details:
Song: Janam Janam
Singer: Arijit Singh & Antara Mitra
Music:.          Pritam
Lyrics:                  Amitabh Bhattacharya
Release:  2015
Movie: Dilwale
Label: Sony Music India

Janam Janam Sath Chalna Yunhi Lyrics:


जनम जनम जनम साथ चलना यूंही
कसम तुम्हें कसम आके मिलना यहीं
एक जाँ है भले दो बदन हो जुदा
मेरी होके हमेशा ही रहना
कभी ना कहना अलविदा

मेरी सुबह हो तुम्ही
और तुम्ही शाम हो
तुम दर्द हो तुम ही आराम हो
मेरी दुआओं से आती है बस ये सदा
मेरी होके हमेशा ही रहना
कभी ना कहना अलविदा
आ.. हा हा.. ओ..

मेरी होके हमेशा ही रहना
कभी ना कहना अलविदा

तेरी बाहों में है
मेरे दोनों जहां
तू रहे जिधर
मेरी जन्नत वहीँ
जल रही अगन
है जो ये दो तरफ़ा
न बुझे कभी
मेरी मन्नत यही

तू मेरी आरज़ू
मैं तेरी आशिकी
तू मेरी शायरी
मैं तेरी मौसीक़ी..

तलब तलब तलब
बस तेरी है मुझे
नशों में तू नशा
बनके घुलना यूँही
मेरी मोहब्बत का करना तू
हक़ ये अदा

मेरी होके हमेशा ही रहना
कभी न कहना अलविदा..
अलविदा.. ओ..

More Songs From Arijit Singh:

तुझमें खोया रहूं मैं             
तुमसे भी ज्यादा तुमसे प्यार किया                            
ओ देश मेरे तेरी शान पे सदके
तेरा मेरा रिश्ता हैं कैसा
जो तू मेरा हमदर्द हैं
दिल को मैंने दी कसम

Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post