तू दुआ हैं दुआ Song Lyrics | Mohammed Irfan

आज के पोस्ट में हम बात करेंगे Mohammed Irfan द्वारा गाया गया गीत Tu Dua Hai Dua Lyrics और उससे जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में। यह सांग 2015 में आयी इश्क़ ने क्रेजी किया रे फ़िल्म का हैं। इस गीत के बोल की बात करे इस गाने के बोल को Ravi Basnet जी ने लिखें हैं यह रवी जी के कुछ चुनिंदा गाने में से एक हैं। इसके Music को ऋषि सिद्धार्थ (Rishi Shiddarth) ने कंपोज़ किये हैं। Tu Jo Kehde Agar Lyrics In Hindi रवि जी के संगीत पर मोहम्मद इरफान के आवाज़ का एक बेहतरीन प्रदर्शन हैं।
Tu-Dua-Hai-Dua-Lyrics-Hindi
Tu Dua Hai Dua Song Lyrics

Tu Jo Kehde Agar To Jeena Chhod Doon Song Review:

यह एक एकल (Solo) गाया हुआ मध्यम आवाज में गाया गया एक खूबसूरत गीत हैं। इस गाने के बोल को समझने की बात करें तो तू दुआ है दुआ ख़्वाहिशों की दुआ का अर्थ जिस चीज़ की ख्वाहिश थी तू वही हैं। इस गाने के मिजाज की बात करें यह थोड़ा उदासी भरे हैं जो कि गाने के बोल में अपने प्यार के लिए बेइंतहा मोहब्बत को दर्शाती है। आइये इसके Lyrics को पढ़ते हैं।
आपके लिए:

Tu Dua Hai Dua Lyrics In Hindi

Song Details:

गीत – तू दुआ है दुआ
गायक – मोहम्मद इरफान
संगीतकार – ऋषि सिद्धार्थ
लेखक – रवि बस्नेत

रिलीज़ – 8 अक्टूबर 2015

फ़िल्म – इश्क़ ने क्रेजी किया रे
लेबल – T-Series


तू दुआ है दुआ गाने के बोल:

तू जो कह दे अगर तो
मैं जीना छोड़ दूं... 

बिन सोचे एक पल
सांस लेना छोड़ दूं...

तू जो कह दे अगर तो
मैं जीना छोड़ दूं
बिन सोचे एक पल
सांस लेना छोड़ दूं

ना रहूँ ना जियूं
कोई लम्हा तेरे बिन
ज़िन्दगी है थमी
तुझ में ही कहीं

तू दुआ है दुआ
ख्वाहिशों की दुआ
तू दुआ है दुआ
ख्वाहिशों की दुआ
तू दुआ है दुआ
ख्वाहिशों की दुआ
तू दुआ है दुआ
ख्वाहिशों की दुआ

मैं तेरा अक्स हूँ
तू जहां मैं वहीँ
मैं फ़ना होके भी
जीऊंगा तुझ में ही

खुद से ही हूँ जुदा
जानता है खुदा

तू ही तू हर जगह
मैं यहाँ मैं न रहा

तू दुआ है दुआ
ख्वाहिशों की दुआ
तू दुआ है दुआ
ख्वाहिशों की दुआ
तू दुआ है दुआ
ख्वाहिशों की दुआ
तू दुआ है दुआ
ख्वाहिशों की दुआ

क्या हुआ किस लिए
फासले दरमियान
ये बता हो गया
मुझसे क्या ऐसा गुनाह

दर्द क्यों है मिले
ऐसे ये सिलसिले
आँखें नम क्यों हुई
क्यों भला ये बे-रूखी

तू दुआ है दुआ
ख्वाहिशों की दुआ
तू दुआ है दुआ
ख्वाहिशों की दुआ
तू दुआ है दुआ
ख्वाहिशों की दुआ
तू दुआ है दुआ
ख्वाहिशों की दुआ


Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post