जो तू मेरा हमदर्द हैं Lyrics और Facts | Arijit Singh

इस लेख में हम 2014 में आई Ek Villain Movie के Song Humdard Lyrics और समीक्षा की बात करेंगे। Mithoon के बोल और Arijit Singh की आवाज इस गाने को अलग ही अंदाज देते हैं। इस गाने के बोल और संगीत बॉलीवुड गायक, संगीतकार मिथुन ने दिए हैं तथा इस गीत में सुंदर आवाज अरिजीत सिंह के हैं। Jo Tu Mera Humdard Hai Song Lyrics में सिद्धार्थ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को फिल्माया गया है। आइये इसके रिव्यु को पढ़ते हैं।
Jo-tu-mera-humdard-hai-lyrics
Humdard Song Lyrics

Humdard Song Lyrics Hindi

Song Details:

  • गीत - हमदर्द
  • गायक – अरिजीत सिंह
  • संगीतकार – मिथुन
  • लेखक – मिथुन शर्मा
  • लेबल – टी-सीरीज
  • फ़िल्म – एक विलन

आपके लिए:

Jo Tu Mera Humdard Hai Lyrics Hindi

पल दो पल की ही क्यों… , है ज़िन्दगी
इस प्यार को है सदियाँ… काफी नहीं
तो ख़ुदा से मांग लूँ ,मोहलत मैं एक नयी
रहना है बस यहां, अब दूर तुझसे जाना नहीं

जो तू मेरा हमदर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है
सुहाना हर दर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है

तेरी मुस्कुराहटें हैं ताक़त मेरी
मुझको इन्ही से उम्मीद मिली
चाहे करे कोई सितम ये जहां
इनमें ही है सदा हिफाज़त मेरी
ज़िंदगानी बड़ी ख़ूबसूरत हुई
जन्नत अब और क्या होगी कहीं

जो तू मेरा हमदर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है
सुहाना हर दर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है

तेरी धड़कनों से है ज़िन्दगी मेरी
ख़्वाहिशें तेरी अब दुआएं मेरी
कितना अनोखा बंधन है ये
तेरी मेरी जान जो एक हुई
लौटूंगा यहां तेरे पास मैं हाँ
वादा है मेरा मर भी जाऊं कहीं

जो तू मेरा हमदर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है
सुहाना हर दर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है
(हम्म… हमदर्द है)×4

थोड़ा फ़िल्म के बारे में:

गुरु (सिद्धार्थ मल्होत्रा) एक गैंगस्टर है जो स्क्रू भाई के गिरोह में शामिल है।  उसकी मुलाकात आयशा (शारदा कपूर) से होती है जो कैंसर की मरीज है।  आयशा का सपना है कि मौत से पहले उसकी इच्छा पूरी हो जाए।  आइशा गुरु को उसके गैंगस्टर के जीवन से उबरने और उसे एक अच्छा इंसान बनाने में मदद करती है।  आयशा किसी तरह गुरु की मदद से अपनी बीमारी पर काबू पा लेती है और वे दोनों एक दूसरे से शादी कर लेते हैं।  लेकिन उनके लिए चीजें जटिल हो जाती हैं जब राकेश (रितेश देशमुख) द्वारा आयशा की हत्या कर दी जाती है।  वह एक साइको किलर है जो अलग-अलग महिलाओं को मारता है जिन्होंने किसी तरह उसके साथ दुर्व्यवहार किया या उसके साथ गलत व्यवहार किया।  हालांकि वह अपने परिवार और पत्नी से प्यार करता है।  गुरु हत्यारे को खोजता है और राकेश के जीवन को नरक बना देता है।  वह बीच में पाता है कि आयशा गर्भवती थी। कहानी राकेश और उसकी पत्नी की मृत्यु के साथ समाप्त होती है।  जबकि गुरु रवि के पुत्र को अपने साथ ले जाते हैं जो आपको कहानी में कई जगह मिल जाएगा।

अगर आप संगीत के बारे में बात करेंगे तो आपको कहना चाहिए कि मैंने अब तक के सबसे अच्छे गाने इस फिल्म से सुने हैं, जिनमें गलियां और बंजारा शामिल हैं।  शानदार डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस।  हालांकि फिल्म एक थ्रिलर है लेकिन फिल्म में आपको कोई सस्पेंस नहीं मिलेगा।  मोहित सूरी ने कहानी को अतीत और वर्तमान में ले जाकर बहुत अच्छी तरह से पेश किया है।

Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post