ओ कजरा वाली गजरा वाली गाने के बोल | Devi Ji

इस लेख में हम बात करेंगे भोजपुरी लोकप्रिय गीत ओ कजरा वाली गजरा वाली गाने के लिरिक्स और फैक्ट्स की बात। यह गाना दरअसल में Yaara Album का हैं। जिसे देवेंद्र देव जी के लिखें बोल और देवी जी के मधुर आवाज का मिश्रण देखने को मिलता हैं। यूट्यूब और गूगल पर इसके रिलीज़ को लेकर गलत जानकारी उपलब्ध हैं यह 2019 या 2021 में नहीं बल्कि इसकी Release Date 2005 में Release किया गया था। उस वक़्त किसी Digital Plateform पर नहीं बल्कि CD और DVD के माध्यम से लोगों तक पहुँचा तथा उस समय की सबसे ज्यादा CD बेचने का Record हासिल किया। इसे बहुत समय बाद YouTube पर Original Video अपलोड किया गया। Yaara O Yaara Teri Adaon Ne Mara इसी एलबम का गीत हैं। O Kajra Wali Gajra Wali  Lyrics Hindi के बारे में बात करेंगे। यह गीत भले ही आपको भोजपुरी लगे लेकिन यह पूरी तरह से भोजपुरी नहीं हैं इस गाने में भोजपुरी और हिन्दी मिलाकर लिखा गया हैं इसे कोई भी हिन्दी भाषा समझने वाला समझ सकता हैं।
O-kajra-wali-gajra-wali-lyrics
O Kajrawali Gajra Wali Song
Bhojpuri Singer Devi Ji के गानों में सबसे खास बात यह है कि देवी जी भोजपुरी इंडस्ट्री की गायिका होकर भी आपको देवी  जी के एक भी गाने में डबल मीनिंग और अश्लीलता नजर नहीं आएगी। देवी जी ने आजतक अश्लीलता भरे गानों को गाने से साफ इंकार किया हैं तथा भोजपुरी संगीत में अपना एक अलग योगदान दिया हैं।

Kajra Wali Gajra Wali Song Review:

यह एक गीत खुशमिजाज गीत हैं। इसमे संगीत को देवेंद्र देव जी ने बहुत ही उम्दा तरीके से कंपोज़ किया हैं। गाने के मिजाज की बात करें तो यह एक तरीके का Love Song कह सकते हैं। गाने में Bhojpuri Superstar Devi जी की मखमली आवाज़ गाने में एक अलग जान डालती हैं जो गीत प्रेमियों के लिए हमेशा बार बार सुनने को मजबूर बनाता हैं। इसके रिलीज़ की बात करें तो यह गीत 2005 में इसका एल्बम रिलीज़ हुआ था तथा उस समय Cassets और DVD पर इस गीत को प्रसिद्धि मिली बाद में 10 जनवरी 2014 में इसे YouTube पर Chanda Cassettes Channel पर रिलीज़ किया गया जिसे  2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। आइये पढ़ते हैं इसके Lyrics को

O Kajra Wali Gajra Udan Pari Song Lyrics

Song Details:
  • गीत – कजरा वाली गजरा वाली
  • गायिका – देवी
  • लेखक और संगीतकार – देवेंद्र
  • एल्बम – यारा
  • Release – 2005
  • Lable – Chanda Cassettes

Kajrawali Gajrawali Lyrics Devi:

ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली

ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली

 
मेरी हीर लैला तू, मेरी जान दुनिया तू
मेरी हीर लैला तू, मेरी जान दुनिया तू
मेरी भुल्ली मेरी जा तू कहां चली

ओ होठ गुलाबी, नयन शराबी लाल परी
ओ होठ गुलाबी, नयन शराबी लाल परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली

ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली

ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली


 कैसे भीगा तेरा अंग, संगमरमरी बदन
 कैसे भीगा तेरा अंग, संगमरमरी बदन
 देख के मर जाए ना, तू कहा चली

ओ लाल चुनरिया ओढ़न वाली सोन परी
ओ लाल चुनरिया ओढ़न वाली सोन परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली

ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली

ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली

 
तेरा लहंगा गोतेदार, तिरछे नयना कटार
तेरा लहंगा गोतेदार, तिरछे नयना कटार
तेरे नखरे हजार, तू कहा चली

ओ रंग रंगीली, छैल छबीली उड़न परी
ओ रंग रंगीली, छैल छबीली उड़न परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहां चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहां चली

ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली

ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
 
 
तेरी हिरनी जैसी चाल, तेरे रेशम जैसे बाल
तेरी हिरनी जैसी चाल, तेरे रेशम जैसे बाल
तेरे पीछे धमाल, तू कहां चली

ओ झुमका वाली, बिंदिया वाली सोन परी
ओ झुमका वाली, बिंदिया वाली सोन परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली

ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
 मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली

ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
ओ कजरा वाली गजरा वाली उड़न परी
मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
ओ मेरा सोना जैसा दिल लेके कहा चली
More Songs From Singer Devi

Author

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post