दिल को मैंने दी कसम न धड़के तेरे बिना Lyrics & Facts | Asim Riyaz

इस लेख में हम बात करेंगे 2020 में आयी गीत Dil Ko Maine Di Kasam Song Lyrics और Review के बारे में। इस गीत को Bollywood Lyricist Kumaar ने लिखें हैं। गाने में Music की बात करें तो इसके संगीत को Amaal Malik ने Compose किये हैं। Dil Ko Maine Di Kasam Singer की बात करें तो इसमें Bollywood Playback Singer  Arijit Singh ने अपनी मखमली आवाज से गाने को तराशा हैं। 

Dil-ko-maine-di-kasam-lyrics
Dil Ko Maine Di Kasam

Dil Ko Maine Di Kasam Review:

यह एक Pure Love Song हैं। इस गाने में अरिजीत सिंह की मखमली आवाज़ आवाज के एक अलग ही जादू बिखेरा हुआ हैं। इसके वीडियो की बात करें तो इसमें Asim Riyaz और Himanshi Khurana की जोड़ी दिखाई गई जो वीडियो पर परफेक्ट बैठता हैं।
असीम के गानों के कैरियर की बात करें तो इन्होंने कुछ चुनिंदा गानों में अभिनय किया हैं। यह गीत उनका पहला हिंदी गीत में अदाकारी हैं जिसको अरीजीत सिंह ने गाया हैं जिसको YouTube पर दस करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं और सुपरहिट हुआ। इसके अलावा और गानों के बारे में बात करे तो इन्होंने कुछ पंजाबी गीत जैसे मेरे अंगने में, कल्ला सोहना नई, तेरी गली पंजाबी संगीत वीडियो में अभिनय किया है।
  • असीम रियाज एक भारतीय मॉडल हैं, जिन्हें 2019 में Big Boss के 13वें सीजन में भाग लेने के लिए जाना जाता है।
  • उन्होंने बिग बॉस 13 की अपनी सह-प्रतियोगी, हिमांशी खुराना को बीबी हाउस में रहने के दौरान प्रपोज़ किया।
  • 2014 में, उन्होंने हिंदी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में एक छोटी सी भूमिका निभाई।

Dil Ko Maine Di Kasam Lyrics In Hindi

Song Details:
गीत – दिल को मैंने दी कसम
गायक – अरिजीत सिंह
संगीत – अमाल मलिक
लेखक – कुमार
अदाकारी – असीम रियाज़ & हिमांशी खुराना
एल्बम – दिल को मैंने दी कसम
लेबल – T- Series

Lyrics:

दिल को मैंने दी कसम
ना धड़के तेरे बिना


दिल को मैंने दी कसम
ना धड़के तेरे बिना


धड़के तो सारी ज़िंदगी
धड़के तो सारी ज़िंदगी
ये तड़पे तेरे बिना


दिल को मैंने दी कसम
ना धड़के तेरे बिना
धड़के तो सारी ज़िन्दगी
धड़के तो सारी ज़िंदगी
ये तड़पे तेरे बिना


तुझसे जुड़ा तो टुटा जहाँ से
आ करीब आजा ले लूँ मैं सांसें
हम्म.. तुझसे जुड़ा तो टुटा जहाँ से
आ करीब आजा ले लूँ मैं सांसें
दूरियों में देखा है मरके तेरे बिना


दिल को मैंने दी कसम
ना धड़के तेरे बिना
धड़के तो सारी ज़िंदगी
धड़के तो सारी ज़िंदगी
ये तडपे तेरे बिना


है वक़्त मेरा अब साथ तेरे
जिस पल नहीं थी तू पास मेरे
लम्हा गया ना वो गुज़र के तेरे बिना


दिल को मैंने दी कसम
ना धड़के तेरे बिना
धड़के तो सारी ज़िन्दगी
धड़के तो सारी ज़िन्दगी
ये तड़पे तेरे बिना

More Songs From Arijit Singh

Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post