आये हो मेरी ज़िंदगी में Lyrics और Review | Udit Narayan | Alka Yagnik

इस लेख में हम बात करेंगे एक ऐसे सदाबहार गीत के जो आज भी लोगों के ज़बान पर हैं। 1996 में आयी सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी फ़िल्म के आये हो मेरी ज़िंदगी मे गाने के बोल उसके रिव्यु की।

Aaye Ho Meri Zindagi Mein Song Lyrics और Review इस गाने को Male और Female दोनो ही Version में Release किया गया था तथा दोनों गीत लोगों के दिल को छू लेने वाले हैं। Aaye Ho Meri Zindagi Mein Lyrics Male Version को Bollywood Playback Singer Udit Narayan जी तथा Female Version में अपनी मधुर आवाज Alka Yagnik जी ने दिए हैं। इस गाने के बोल (Lyrics) को 90s के मशहूर गीत लेखक Sameer जी ने लिखें हैं। इस गीत में संगीत देने का काम 90s के मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवम जी ने दिए हैं।

aaye-ho-meri-zindagi-mein-lyrics-male
आये हो मेरी ज़िंदगी मे लिरिक्स और रिव्यु।

Aaye Ho Meri Zindagi Mein Tum Bahar Banke Song Lyrics ने उस समय यानी 90s में Radio और कैसेट में सबसे सुपरहिट गानों में से एक थी तथा उस समय यूट्यूब और अन्य म्यूजिक एप्प न होने के बावजूद भी उदित नारायण के इस गाने को लोगों ने बहुत प्यार दिया तथा इसके कैसेट की बहुत ज्यादा बिक्री की थी।
यह गाना आज भी लोगों के दिलों अपनी अलग पहचान बनाये हुए हैं तथा इस गाने से लोगों के बहुत से भावनाएं जुड़ी हुई हैं। आमिर और करिश्मा की जोड़ी को लोगों ने बहुत प्यार दिया तथा उदित नारायण जी के मधुर आवाज ने पूरे फ़िल्म को अपनी आवाज से एक अलग ही पहचान दिलाई। Aaye ho meri zindagi mein movie name Raja Hindustani Film का कोई ऐसा गीत नहीं हैं जिसको लोगों ने पसंद न किये हो तथा हिट न हुई हो। किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म न होने के बावजूद इस फ़िल्म के गाने गांव से लेकर शहरों तक अपनी आवाज पहुचाई और लोगों का दिल जीता। उस जमाने मे शायद ही कोई ऐसा शादी ब्याह या अन्य समारोह होगा जहां ये गीत नहीं बजा होगा।

Aaye Ho Meri Zindagi Mein Song Review:

गाने के बोल को समीर जी ने बहुत ही खूबसूरती से लिखा तथा लफ़्ज़ों का चुनाव बहुत अच्छे से किया गया। इस गाने में नदीम-श्रवण जी के संगीत ने भी चार चांद लगाने के काम काम किया। बेहतरीन शब्दो को मिलाकर बनाया गया ये गीत खुद में एक अलग एहसास हैं।
राजा हिंदुस्तानी फ़िल्म का यह पहला गीत हैं तथा इसके फिल्मांकन में गांव की खूबसूरती और भारतीय संस्कृति को दर्शाता हैं। इसमे तारीफ के बोल आये हो मेरी ज़िंदगी मे तुम बाहर बनके हैं। उदित नारायण जी की आवाज इस गाने पे आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। इस गीत को Mood Swings Song बोल सकते है। क्योंकि यह आपके मूड को बदल कर रख देगा। तथा इसके Music राहत पहुँचाने वाले हैं संगीत आपको झूमने पर मजबूर कर देगा।
गाने के लिरिक्स के भावार्थ की बात करे तो इसमे बोल हैं होली के रंग फीके बेनूर थी दीवाली आया है अब के मौसम
कैसा खुमार बन के किसी के आने पर ख़ुशी का इजहार किया जा रहा तथा नए ज़िन्दगी की शुरुआत की खुशी जाहिर हो रही।

Aaye Ho Meri Zindagi Mein Male Lyrics | Udit Narayan

Song Details:

गीत - आये हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बाहर बनके
गायक - उदित नारायण
गीत लेखक - समीर
संगीत - नदीम-श्रवण
फ़िल्म - राजा हिंदुस्तानी
म्यूजिक लेबल - Tips Official

आये हो मेरी ज़िंदगी मे Male लिरिक्स हिंदी:

हम्म हम्म.. हो..
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के (×2)
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय..

मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के

आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के
आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के

मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के

घूँघट में हर कली थी
रंगों में ना ढली थी (×2)
ना शोख थी हवाएँ
ना खुशबू मनचली थी

आया है अब के मौसम
कैसा खुमार बन के (×2)
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के

मन का नगर था खाली
सूखी पड़ी थी डाली
मन का नगर था खाली
सूखी पड़ी थी डाली
होली के रंग फीके
बेनूर थी दिवाली

रिमझिम बरस पड़े हो
तुम तो फुहार बन के
रिमझिम बरस पड़े हो
तुम तो फुहार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के

आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के (×3)

Aaye Ho Meri Zindagi Mein Female Lyrics Hindi | Alka Yagnik

आ.. आ...
हम्म हम्म...

आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के

आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के
आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के

आ.. आ...
हम्म... हम्म...
मेरे साथी मेरे साजन, मेरे साथ यूँ ही चलना

मेरे साथी मेरे साजन, मेरे साथ यूँ ही चलना
बदलेगा रंग ज़माना पर तुम नहीं बदलना

मेरी मांग यूँ ही भरना तारे हज़ार बन के
मेरी मांग यूँ ही भरना तारे हज़ार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय...

मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के

गर मैं जो रूठ जाऊँ, तो तुम मुझे मनाना

गर मैं जो रूठ जाऊँ, तो तुम मुझे मनाना
थामा है हाथ मेरा, फिर उम्र भर निभाना
मुझे छोड़ के ना जाना वादे हज़ार करके

मुझे छोड़ के ना जाना वादे हज़ार करके
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय...

मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के
मेरे दिल में यूँ ही रहना हाय...
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के
आए हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बन के....

थोड़ा फ़िल्म के बारे में:

यह 1996 कि सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। इस फ़िल्म की कहानी प्यार और ज़िन्दगी से जुड़ी हुई हैं तथा इसमे कुछ इमोशनल सीन भी हैं। इस फ़िल्म के सभी गाने कमाल की हैं। Pardesi Pardesi Song सबसे सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गीत हैं।
इस फ़िल्म की कहानी की बात करे तो इसमे आमिर खान एक टैक्सी ड्राइवर रहता हैं जहां करिश्मा कपूर एक पर्यटक के रूप में आमिर खान से मुलाक़ात होती है तथा सफर में इस गाने का ज़िक्र आये तुम मेरी ज़िंदगी मे बाहार बनके कमाल का कंबाइन है। इसके बाद दोनों का जुड़ाव होने लगता हैं बात शादी तक चली जाती हैं जो देखने लायक हैं।

Author

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post