इस लेख में हम रिव्यु करेंगे फाल्गुनी पाठक के सबसे प्रसिद्ध एलबम मैंने पायल हैं छनकाई (Maine Payal Hai Chhankai) के Title Song Maine Payal Hai Chhankai Lyrics Hindi में । इस गीत में संगीत को Lalit Sen ने Compose किया हैं। इस गीत में फाल्गुनी पाठक जी की मधुर संगम आवाज ने गाने में अलग ही जादू बिखेरा हैं। Maine Payal Hai Chhankai Singer Falguni Pathak इस गाने के बोल (Lyrics) जतिन-ललित जी ने बेहद खूबसूरती से लिखें हैं।
Maine Payal Hai Chhankai Lyrics |
Maine Payal Hai Chhankai Review:
यह एलबम 1999 में आयी तथा इसके कैसेट और रेडियो के माध्यम में लोगों के गीत सुनने का अंदाज़ बदल दिया। Maine Payal Hai Chhankai Ab To Aaja Tu Harjai Song ने उस समय की सबसे प्रसिद्ध गानों में से एक हैं। वैसे देखा जाए तो इस एल्बम और Yaad Piya Ki Aane Lagi Album के गानों ने लोगो को एक अलग तरह की गीत से रूबरू करवाया इसमे Falguni Pathak की मधुर आवाज की संगम ने लोगों का दिल जीत लिया हैं।
इस गीत के संगीत की बात करें तो इसमें बासुरी की धुन और धीमा संगीत सुखद आनंदमय संगीत है।
गाने के वीडियो की बात करें तो यह Music Video 1999 में Release किया गया था तथा Release होते ही धूम मचा दिया था। वीडियो का फिल्माकंन बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया हैं इसमे बच्चो द्वारा किये जा रहे कठपुतली के खेल को दिखा कर गाने की कहानी को दर्शाता हैं।
ये भी पढ़े:
Maine Payal Hai Chhankai Lyrics Hindi | Falguni Pathak
Song Details:
गीत - मैंने पायल जो छनकाई
गायिका - फाल्गुनी पाठक
संगीत - जतिन-ललित
एल्बम - मैंने पायल है छनकाई
रिलीज़ - 1999
म्यूजिक लेबल - सोनी म्यूजिक कंपनी
मैंने पायल हैं छनकाई लिरिक्स:
तूने पायल जो छनकाई
फिर क्यू आया ना हरजाई
ओ हो हो ओ हो ओ हो हो ओ ओ
तूने पायल जो छनकाई
फिर क्यू आया ना हरजाई
ओ हो हो ओ हो ओ हो हो ओ ओ
मैंने…
मैंने पायल है छनकाई
अब तो आजा तू हरजाई
मैंने पायल है छनकाई
अब तो आजा तू हरजाई
मेरी सांसो में तू है बसा
ओ सजना, आजा ना अब तरसा
ओ सजना, आजा ना अब तरसा
मैंने पायल है छनकाई
अब तो आजा तू हरजाई
मेरी सांसो में तू है बसा
ओ सजना, आजा ना अब तरसा
ओ सजना, आजा ना अब तरसा
चले जब ये पुरवाई
बजे दिल में शहनाई
तू ही मेरे सपनों का, ओ सजना
चले जब ये पुरवाई
बजे दिल मैं शेहनाई
तू ही मेरे सपनों का, ओ सजना
मैंने…
मैंने चुनरी है लहराई
अब तो आजा तू हरजाई
मेरी सांसो में तू है बसा
ओ सजना, आजा ना अब तरसा
ओ सजना, आजा ना अब तरसा
तूने चुनरी जो लहराई
फिर क्यू आया ना हरजाई
ओ हो हो ओ हो ओ हो हो ओ ओ
तूने चुनरी जो लहराई
फिर क्यू आया ना हरजाई
ओ हो हो ओ हो ओ हो हो ओ ओ
मैं दिन भर सोच में डूबू
मैं रात में जागु ना सोऊ
तू ही दिल में रहता है, ओ सजना
मैं दिन भर सोच में डूबू
मैं रात में जागु ना सोऊ
तू ही दिल मैं रहता है, ओ सजना
मैंने…
मैंने चूड़ी है खनकाई
अब तो आजा तू हरजाई
मेरी सांसो में तू है बसा
ओ सजना, आजा ना अब तरसा
ओ सजना, आजा ना अब तरसा
तूने चूड़ी जो खनकाई
फिर क्यू आया ना हरजाई
ओ हो हो ओ हो ओ हो हो ओ ओ
तूने पायल जो छनकाई
फिर क्यू आया ना हरजाई
ओ हो हो ओ हो ओ हो हो ओ ओ
तूने चुनरी जो लहराई
फिर क्यू आया ना हरजाई
ओ हो हो ओ हो ओ हो हो ओ ओ
थोड़ा गायिका के बारे में:
फाल्गुनी पाठक को गरबा क्वीन भी कहा जाता हैं क्योंकि फाल्गुनी पाठक जी ने डांडिया में गाने बना के गाने का अंदाज़ ही बदल कर रख दिया।
मैंने पायल है छनकाई, याद पिया की आने लगी..', और 'बोले जो कोयल बागों में..', जैसे गाने 90 के दशक में पार्टियों और शादियों की रौनक हुआ करते थे. इन खूबसूरत गीतों को आवाज दी थी भारत की गरबा क्वीन कही जाने वाली सिंगर फाल्गुनी पाठक (falguni pathak) ने. फाल्गुनी म्यूजिक इंडस्ट्री की वो सिंगर हैं जिनके गानों के बिना डांडिया नाइट्स अधूरी मानी जाती है.