Sajanji Ghar Aaye Lyrics: साल 1998 में आयी कारण जौहर द्वारा लिखित और निर्देशित Kuch Kuch Hota Hai फ़िल्म के सभी गाने सुपरहिट और बेहतरीन गीतों में से एक हैं। शाहरुख खान और काजल की जोड़ी ने इस फ़िल्म को अच्छी सफलता दिलायी तथा इसके सभी गाने कमाल के हैं। आज के लेख में हम बात करेंगे Sajanji Ghar Aaye Lyrics और Review की।
शाहरुख-काजोल अभिनीत फिल्म कुछ कुछ होता है के इस गीत में सलमान खान और काजोल को थिरकते हुए दिखाया गया है। समय की कसौटी पर खरा उतरने वाला विवाह गीत जतिन-ललित द्वारा संगीत रचित था और इसे कविता कृष्णमूर्ति, कुमार शानू और अलका याग्निक ने गाया था।
ये भी पढ़े:
- प्यार तूने क्या किया सीरियल गीत
- तुमसे भी ज्यादा तुमसे प्यार किया
- थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
- प्यार लफ़्ज़ों में कहां सीरियल गीत
- दिल ए उम्मीद तोड़ा हैं किसीने
Sajanji Ghar Aaye Lyrics In Hindi:
गीत जानकारी:
गीत: | साजन जी घर आये |
गायक: | कुमार शानू, कविता कृष्णमूर्ति और अलका याग्निक |
संगीतकार: | जतिन-ललित |
गीतकार: | समीर अंजान |
फ़िल्म: | कुछ कुछ होता हैं (1998) |
लेबल: | सोनी म्यूजिक |
साजन जी घर आए गाने के बोल:
कब से आए हैं तेरे दूल्हे राजा
अब देर ना कर जल्दी आजा
कब से आए हैं तेरे दूल्हे राजा
अब देर ना कर जल्दी आजा
हो ओ ओ ओ ओ ओ ….!
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ….!
तेरे घर आया मैं आया तुझको लेने
दिल के बदले में दिल का नजराना देने
तेरे घर आया मैं आया तुझको लेने
दिल के बदले में दिल का नजराना देने
मेरी हर धड़कन क्या बोले है सुन सुन सुन सुन
साजन जी घर आए साजन जी घर आए
दुल्हन क्यों शरमाये साजन जी घर आए
आ आ आ आ आ आ आ …..!
ऐ दिल चलेगा अब ना कोई बहाना
गोरी को होगा अब साजन के घर जाना
माथे की बिंदिया क्या बोले है सुन सुन सुन सुन
साजन जी घर आए साजन जी घर आए
दुल्हन क्यों शरमाये साजन जी घर आए
दीवाने की चाल में फँस गयी मैं इस जाल में
ऐ सखियों कैसे बोलो बोलो
हां मुझपे तो ऐ दिलरुबा तेरी सखियाँ भी फिदा
ये बोलेंगी क्या पूछो पूछो
जा रे जा झूठे तारीफें क्यों लूटे
जा रे जा झूठे तारीफें क्यों लूटे हाए ,
तेरा मस्ताना क्या बोले है सुन सुन सुन सुन
साजन जी घर आए साजन जी घर आए
दुल्हन क्यों शरमाये साजन जी घर आए
ना समझे नादान है ये मेरा एहसान है
चाहा जो इसको कह दो कह दो
छेड़े मुझको जान के बदले में एहसान के
दे दिया दिल इसको कह दो कह दो
तू ये ना जाने दिल टूटे भी दीवाने
तू ये ना जाने दिल टूटे भी दीवाने हाए
तेरा दीवाना क्या बोले है सुन सुन सुन सुन
साजन जी घर आए साजन जी घर आए
दुल्हन क्यों शरमाये साजन जी घर आए
मेहन्दी लाके गहने पाके
मेहन्दी लाके गहने पाके
हाए रोके तू सबको रुलाके
सवेरे चली जाएगी तू बड़ा याद आएगी
तू जाएगी तू बड़ा याद आएगी
तू बड़ा याद आएगी याद आएगी
मेहन्दी लाके गहने पाके
मेहन्दी लाके गहने पाके
हाए रोके तू सबको रुलाके
सवेरे चली जाएगी तू बड़ा याद आएगी
तू जाएगी तू बड़ा याद आएगी
तू बड़ा याद आएगी याद आएगी
तेरे घर आया मैं आया तुझको लेने
दिल के बदले में दिल का नजराना देने
मेरी हर धड़कन क्या बोले है सुन सुन सुन सुन
साजन जी घर आए साजन जी घर आए
दुल्हन क्यों शरमाये साजन जी घर आए
साजन जी घर आए साजन जी घर आए
दुल्हन क्यों शरमाये साजन जी घर आए
More Songs From Kuch Kuch Hota Hai