इस लेख में हम बात करेंगे Arijit Singh Songs के सबसे सुपरहिट गीत Meri Aashiqui Tum Hi Ho Lyrics और Review के बारे में। इस गीत के बोल (Lyrics) और संगीत देने का काम मिथुन (Mithoon) ने किए हैं। इसकी Casting की बात करें तो इसमे आदित्या रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर हैं। इस गीत में आवाज देने का काम अरिजीत सिंह ने किया हैं आज के समय में उनका गाया हुआ हर गाना लोगों के जुबां पर चढ़ जाता है। अरिजीत सिंह की नशीली आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़ कर बोलता है। यूं तो फिल्मों में गाने से पहले उन्होंने म्यूजिक एल्बम में गाना गाया था। लेकिन सिंगर असली पहचान फिल्म ‘आशिकी 2’ के सॉन्ग्स से मिली। दर्शकों के बीच आज भी सॉन्ग ‘तुम ही हो’ (Tum Hi Ho) को लेकर क्रेज देखने को मिलता है। इस गाने ने सिंगर को रातों रात स्टार बना दिया था। यह गीत 2013 में आई Romantic Love Movie Aashiqui 2 की हैं। यह फ़िल्म 1990 में आई आशिक़ी फ़िल्म का सीक्वल हैं। वैसे देखा जाए तो उस समय आशिक़ी फ़िल्म के गाने भी 90s के सुपरहिट गानों में से एक थी। और 2013 में आई आशिक़ी 2 के भी सभी गाने कमाल के हैं। आइये इस गाने के रिव्यु को पढ़ते हैं।
Tum Hi Ho Song Review:
यह एक रोमांटिक लव सांग हैं। इस गीत में उपयोग किये गए अल्फ़ाज़ दिल को छू लेने वाले हैं। मिथुन ने इस गीत को बहुत ही बेहतरीन लफ्ज़ो को मिलाकर इस गीत को लिखा हैं तथा इस गीत के संगीत को और अरिजीत सिंह की मखमली आवाज धीमी गति में इस गाने में चार चांद लगाते हैं। इस गाने के भावार्थ को समझने की कोशिश करे तो लेखक ने इस गाने के बोल को इस प्रकार लिखें हैं जिसका भाव अपने बेइंतहा मोहब्बत को लफ्ज़ो में बयां करता हैं। तेरे लिए ही जियां मैं खुद को जो यूँ दे दिया हैं तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला यह बोल अपने प्रेम के प्रति एक अलग ही भाव व्यक्त करता हैं। इसमे प्यार, दर्द, और विश्वास झलकता हैं।
इस गाने के वीडियो में आदित्य और श्रद्धा की जोड़ी कमाल का कॉम्बिनेशन हैं। वीडियो में दोनों को रोमान्स करते दर्शाया गया हैं।
Tum Hi Ho Lyrics In Hindi | Arijit Singh
Song Details:
- गीत – तुम ही हो
- गायक – अरिजीत सिंह
- लेखक – मिथुन
- संगीत – मिथुन
- फ़िल्म – आशिक़ी 2
- लेबल – T-Series
तुम ही हो लिरिक्स:
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिन क्या वजूद मेरा
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिन क्या वजूद मेरा
तुझसे जुदा गर हो जाएंगे
तो ख़ुद से ही हो जाएंगे जुदा
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
तेरा मेरा रिश्ता है कैसा
एक पल दूर गवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज़ हैं जीते
तुझ को दिया मेरा वक़्त सभी
कोई लम्हा मेरा ना हो तेरे बिना
हर सांस पे नाम तेरा...
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो.
तुम ही हो...
तुम ही हो...
तेरे लिए ही जिया मैं
खुदको जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे गमो को दिल से निकला
तेरे साथ मेरा है नसीब जुडा
तुझे पा के अधुरा ना रहा
हम्म...
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
क्यूंकि तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
थोड़ा संगीतकार के बारे में जाने:
मिथुन शर्मा एक भारतीय संगीतकार, गायक और गीतकार हैं। इनका जन्म 11 जनवरी 1985 में एक संगीतकार परिवार में हुआ। मिथुन के बैकग्राउंड की बात करें तो उनके दादाजी, पण्डित रामप्रसाद शर्मा प्रसिद्ध संगीत-शिक्षक थे, जिन्होंने कई गायक-संगीतकारों को प्रशिक्षण दिया था। उनके पिता, नरेश शर्मा प्रसिद्ध धवनि-व्यस्थक थे, और उन्होंने लगभग 200 फिल्मों में काम किया था। इन सब के अतिरिक्त उनके चाचा, प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जोड़ी में एक थे
मिथुन ने अपने कैरियर की शुरुआत 2004 में Cover गीतों से की; ज़हर फ़िल्म में "वो लम्हे" और कलयुग फ़िल्म का "आदत"। दोनों ही गीत जल बैंड की पिछली एल्बमों से थे, और आतिफ असलम द्वारा गाये गए थे। 2006 में मिथुन के एक मित्र ने उनके नाम की सिफारिश फ़िल्म निर्देशक ओनिर के पास की, जो उस समय अपनी आगामी फिल्म बस एक पल के लिए एक इलेक्ट्रो आधारित गीत चाहते थे। मिथुन ने फ़िल्म का शीर्षक गीत बनाया, जो उनका पहला खुद का बनाया गीत था, हालांकि यहां भी उन्हें सफलता आतिफ असलम द्वारा गाये गए गीत "तेरे बिन" से ही मिली। इस फिल्म के लिए उन्हें उनका पहला स्टारडस्ट पुरस्कार भी मिला। इसके बाद मिथुन ने 2007 में अनवर फ़िल्म के लिए गीत बनाए, जिन्हें भी काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने लम्हा, द ट्रैन और 3G जैसी कुछ फिल्मों में संगीत दिया। ये सभी फिल्मे बॉक्स आफिस पर तो कुछ खास नहीं चल पाई, परंतु मिथुन के संगीत को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली।