थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे Lyrics और Review | Hindi romantic song lyrics

इस लेख में आप पढ़ेंगे थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे गाने के लिरिक्स और रिव्यु। इस गीत को भारत के मशहूर Song Writer Kumaar जी ने लिखें हैं। इस Song में Music Compose  Nilesh Ahuja ने किया हैं। Thoda Thoda Pyar Hua Singer Stebin Ben ने गाया है, थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ गीत का वीडियो बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा निर्देशित है, और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और नेहा शर्मा ने Casting किया हैं। यह एक Hindi romantic song lyrics हैं।

Thoda-thoda-pyar-hua-lyrrics
Thoda Thoda Pyar Hua Lyrics 

Thoda Thoda Pyar Hua Review Hindi

यह एक Hindi romantic song lyrics हैं। इस गाने के Music तो बहुत अच्छे तरीके से Compose किये गए है की आप झूम उठेंगे। गाने की मिजाज की बात करे तो यह गीत अपने प्यार के इजहार को लफ़्ज़ों में बयां कर रहा हैं। Stebin Ben ने इस गाने में बहुत ही नज़ाकत से गाया हैं जिसको सुनते ही हमारे Mood को Fresh करने का काम करता हैं। इस Song के Music की बात करे तो इसे सुनकर लगता है यह कोई क़व्वाली गीत का म्यूजिक हैं।

इस गाने में Casting Shidhart Malhotra और Neha Sharma ने किया हैं। वीडियो की बात करे तो वीडियो में पहली नजर में प्यार (Love at First Sight) दिखाया है जो गाने के बोल के साथ Perfect Match करते हैं। वीडियो में सिद्धार्थ को जिमी नाम के एक नौजवान के रूप में दिखाया गया है जो अपने कैरेक्टर यानी जिमी कैफे के नाम से एक कॉफी हाउस चलाता है।  नेहा एक ब्लॉगर की भूमिका निभा रही हैं।  गीत कुछ ही मिनटों में एक खूबसूरत प्रेम कहानी को चित्रित करता है जो दर्शकों के दिल को दिल को छू लेने वाली भावनाओं से भर देता है।

ये भी पढ़े:

Thoda Thoda Pyar Hua Tumse Lyrics Hindi

Song Details:
Song: Thoda Thoda Pyaar
Singer: Stebin Ben
Music:.           Nilesh Ahuja
Lyrics Kumaar
Album: Monsoon Love Hits Vol 2
Lable: Zee Music Company

थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ लिरिक्स:

तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया
मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया

तेरी नज़र ने ये क्या कर दिया
मुझसे ही मुझको जुदा कर दिया
मैं रहता हूँ तेरे पास कहीं
अब मुझको मेरा एहसान नहीं
दिल कहता है बस मुझे

के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
के ज्यादा भी होगा तुम्ही से
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे

मेरी आँखों की दुआ है
ये चेहरा तेरा
अब देखे बिन तुझे
न गुज़ारा हो मेरा

मेरी आँखों की दुआ है
ये चेहरा तेरा अब देखे बिन
तुझे ना गुज़ारा हो मेरा

मैं सांस भी लूँ
तुझे चाहे बिना
अब होगा ना ये हमसे

के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे

के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे
के थोड़ा इकरार हुआ तुमसे
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे

के ज्यादा भी होगा तुम्ही से
के थोड़ा थोड़ा प्यार हुआ तुमसे


थोड़ा गायक के बारे में:

Short Biography of Stebin Ben In Hindi

Stebin Ben भोपाल के एक भारतीय पार्श्व गायक और कलाकार हैं। Stebin Ben ने अपने कैरियर की शुरुआत Viral Motvani द्वारा निर्देशित एक कवर सांग मेरा दिल भी कितना पागल हैं में अपनी अपनी आवाज देकर की थी। जिसको YouTube पर लोगों ने बहुत प्यार दिया । उसके बाद उन्होंने अपना कैरियर Playback Singing में 2017 ने आयी एक Web Series Class of 2017 से किया। उन्होंने फिल्मों के लिए  भी आवाज दी है, शिमला मिर्ची (2020),होटल मुंबई (2019) और कैसी ये यारियां।  उन्होंने ज़ी म्यूज़िक कंपनी और सोनी म्यूज़िक इंडिया द्वारा 2019 में रिलीज़ किए गए Single Songs, Rula Ke Gaya Ishq Tera और Mera Mehboob के आने के बाद उनकी आवाज को लोगों ने बहुत प्यार दिया। जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक Hit Songs गाये।

Author

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post