कहता हैं पल पल गाने के बोल और गीत समीक्षा | अरमान मालिक

Pyar Kiya To Nibhana Lyrics: इस लेख में हम अरमान मलिक के एक रोमांटिक गीत Kahta Hai Pal Pal Lyrics और Review करेंगे। इस गीत को सुरों से सजाने के काम  गौरव और रोशन ने किए है। गाने के बोल बॉलीवुड गीतकार कुमार (Kumaar) और आनंद राज आनंद जी ने लिखें हैं। गाने के गायको की बात करें तो इस गीत में अपनी मधुर आवाज देने ला श्रेय भारतीय मशहूर गायक अरमान मलिक (Armaan Malik) और श्रुति पाठक (Shruti Pathak) को जाता है जिसने इस गीत में अपनी मधुरता भरे आवाज़ से इस गीत को एक Romantic Song बनाया। गाने के Music Beats बहुत ही बेहतरीन हैं जो आपको ताज़ातरीन महसूस कराते हैं।

Kahta-hai-pal-pal-lyrics

गाने के मूल की बात करें तो यह Receate Song हैं। यह गाना अजय देवगन की फ़िल्म मेजर साब का हैं। गाने के बोल को थोड़ा बदला गया हैं। यह गीत सबसे पहले बॉलीवुड महान हस्ती अनुराधा पौडवाल और उदित नारायण जी ने गाये थे तथा इस गीत के प्रसिद्धि को देखकर इस गीत को दोबारा से बनाया गया।

Kahta Hai Pal Pal Song Review:

"Kahta Hai Pal Pal" एक हिंदी रोमांटिक गीत है जिसे अरमान मलिक और श्रुति पाठक ने गाया है। यह गीत 2017 में रिलीज हुआ था और इसकी संगीत गौरव-रोशिन द्वारा बहुत ही उम्दा तरीके से सजाया गया, गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।

गाने में सचीन जोशी और उर्वशी रौतेला ने अभिनय किया है। म्यूजिक वीडियो में दोनों के बीच एक रोमांटिक रिश्ते की खूबसूरती दिखाई गई है, जो सुंदर दृश्य स्थलों के साथ-साथ गाने के रोमांटिक माहौल को भी बढ़ाते हैं।

गाने की धुन और बोल दिल को छू लेने वाले हैं, जिसे सभी संगीत प्रेमियों द्वारा बहुत पसंद किया गया। अरमान मलिक की मधुर आवाज गीत के रोमांटिक माहौल के साथ पूरी तरह से मेल खाती है, जिससे यह रोमांटिक ट्रैक सभी के लिए सुनने योग्य हैं।

Kahta Hai Pal Pal Lyrics

Song Details:
गीत: कहता हैं पल पल
गायक: अरमान मलिक और श्रुति पाठक
संगीत: गौरव रौशन - आनंद राज आनंद
गीतकार: कुमार, आनंद राज आनंद
रिलीज़: 2017
लेबल: टी-सिरीज़

कहता है पल पल लिरिक्स:

कहता है पल पल तुमसे
होके दिल ये दीवाना
कहता है पल पल तुमसे
होके दिल ये दीवाना

एक पल भी जान-ए-जाना
मुझसे दूर नहीं जाना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना



आँखों में मेरी
तेरा ही चेहरा धड़कता रहे
हाँ तू जो ना मिले
सीने में दिल ये तड़पता रहे

आँखों में मेरी
तेरा ही चेहरा धड़कता रहे
तू जो ना मिले
सीने में दिल ये तड़पता रहे

तू मुझे ना सताना
मेरा दिल ना दुखाना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना



मैं जहाँ रहूँ
तेरे ही पास वो जगह है कहीं
मतलब जीने का
तेरे ही साँसों में छुपा है कहीं

मैं जहाँ रहूँ
तेरे ही पास वो जगह है कहीं
मतलब जीने का
तेरे ही साँसों में छुपा है कहीं

मैं तेरे पास आया
सारा छोड़ के ज़माना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना



कहता है पल पल तुमसे
होके दिल ये दीवाना
कहता है पल पल तुमसे
होके दिल ये दीवाना

एक पल भी जान-ए-जाना
मुझसे दूर नहीं जाना

प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना


Admin

I am a blogger and Hindi content writer. I write reviews with lyrics of Bollywood songs on my blog. You will get to see something special in every post.

Post a Comment

Previous Post Next Post